{“_id”:”69440e996d1318854b008dcf”,”slug”:”video-congress-raised-questions-on-ward-closure-of-municipal-corporation-2025-12-18″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अंबाला: नगर निगम की वार्ड बंदी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, उपायुक्त को सौंपी सुझाव व आपत्तियां”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नगर निगम चुनाव को लेकर की गई नई वार्डबंदी पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस की ओर से वार्डबंदी को लेकर उपायुक्त अजय सिंह तोमर को आपत्तियां व सुझाव भी सौंपे गए हैं। उपायुक्त कार्यालय में जिलाध्यक्ष अंबाला शहर पवन अग्रवाल डिंपी, पार्षद अधिवक्ता मिथुन वर्मा, राजविंद्र कौर, मेघा गोयल प्रतिनिधि इशू गोयल ने आपत्तियां सौंपी। कांग्रेस ने वार्ड बंदी को जनविरोधी, अव्यावहारिक एवं पक्षपातपूर्ण करार दिया। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जनता की सहूलियत और संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार) को ध्यान में रखकर वार्ड परिसीमन में शीघ्र सुधार नहीं किया गया तो इस मुद्दे को जन आंदोलन एवं कानूनी स्तर पर भी मजबूती से उठाया जाएगा।