in

जुड़वा बेटियों को लेकर स्वर्ण मंदिर पहुंचीं रुबीना, एक ने नन्हें हाथों से किया प्रणाम – India TV Hindi Latest Entertainment News

जुड़वा बेटियों को लेकर स्वर्ण मंदिर पहुंचीं रुबीना, एक ने नन्हें हाथों से किया प्रणाम – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
बेटियों को लेकर स्वर्ण मंदिर पहुंचीं रुबीना दिलैक।

रुबीना दिलैक इन दिनों किसी सीरियल का हिस्सा नहीं हैं। वह कैमरे की चकाचौंध से दूर इन दिनों अपना पूरा समय अपनी बेटियों और परिवार को दे रही हैं। हालांकि, वह अपने पॉडकास्ट के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं, लेकिन फिलहाल किसी शो का हिस्सा नहीं हैं। रुबीना ने पिछले साल नवंबर में अपनी जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था और काफी समय बाद फैंस को इसकी जानकारी दी थी। हालांकि, उन्होंने फैंस को अपनी बेटियों का चेहरा अब जाकर दिखाया था। रुबीना-अभिनव ने शारदीय नवरात्रि के पहले दिन अपनी जुड़वा बेटियों की झलक फैंस संग साझा की। अब कपल की एक और फोटो वायरल हो रही है, जिसमें रुबिना को अपने पति अभिनव और जुड़वा बेटियों एधा और जीवा के साथ स्वर्ण मंदिर के पास खड़े देखा जा सकता है।

बेटियों के साथ रुबीना-अभिनव की फोटो वायरल

रुबीना-अभिनव और उनकी दोनों बेटियों की ये तस्वीर एक फैन ने शेयर की है, जिसमें उन्हें अपने परिवार के साथ स्वर्ण मंदिर के पास देखा जा सकता है। एक बेटी को जहां अभिनव ने गोद में उठाया है तो वहीं दूसरी को रुबीना ने गोद में ले रखा है। फोटो में रुबीना और अभिनव की एक बेटी नन्हे हाथों से अपने पापा की नकल करते हुए प्रणाम करते देखा जा सकता है तो वहीं दूसरी कुछ हैरान लग रही है।

फैंस को पसंद आई रुबीना-अभिनव की फैमिली फोटो

सोशल मीडिया पर रुबीना-अभिनव के परिवार की ये फैमिली फोटो खूब पसंद की जा रही है। कई यूजर्स ने भी कपल की फैमिली फोटो पर रिएक्शन दिया और इसे खूबसूरत परिवार बताते हुए एधा और जीवा पर प्यार लुटाया। बता दें, नवरात्रि के पहले दिन ही रुबीना-अभिनव ने अपनी दोनों जुड़वा बेटियों का चेहरा दुनिया को दिखाया था। कपल ने अपनी बेटियों के इस दुनिया में स्वागत करने के करीब 11 महीने बाद फैंस को उनकी झलक दिखाई, जिससे उनके फैंस भी काफी खुश लगे।

2018 में रुबीना-अभिनव ने की थी शादी

रुबीना दिलैक ने 2018 में अभिनव शुक्ला से शादी की थी। शादी के बाद रुबीना और अभिनव रियेलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन में साथ पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था। रुबीना और अभिनव ने शो के दौरान खुलासा किया था कि दोनों का रिश्ता काफी मुश्किल दौर में था और टूटने की कगार पर था। अपने रिश्ते को बचाने के लिए दोनों ने एक-दूसरे को 6 महीने का समय दिया था। यही नहीं, अपने रिश्ते को समय देने की चाहत के साथ ही दोनों ने बिग बॉस हाउस में भी एंट्री ली थी। जिसका नतीजा ये हुआ कि ये कपल आज भी साथ है और अब दो जुड़वा बेटियों के पैरेंट्स हैं।



[ad_2]
जुड़वा बेटियों को लेकर स्वर्ण मंदिर पहुंचीं रुबीना, एक ने नन्हें हाथों से किया प्रणाम – India TV Hindi

अमेरिका के लोगों को भाया Amul Milk, अब यूरोपीय बाजार में उतरने जा रही कंपनी – India TV Hindi Business News & Hub

अमेरिका के लोगों को भाया Amul Milk, अब यूरोपीय बाजार में उतरने जा रही कंपनी – India TV Hindi Business News & Hub

US Presidential Election 2024: ट्रंप के समर्थन में एलन मस्क, लोगों से की वोट की अपील – India TV Hindi Today World News

US Presidential Election 2024: ट्रंप के समर्थन में एलन मस्क, लोगों से की वोट की अपील – India TV Hindi Today World News