in

अंबाला में शीतलहर का प्रकोप, धुंध से अंबाला अमृतसर राजमार्ग पर थमी वाहनों की रफ्तार Latest Haryana News

अंबाला में शीतलहर का प्रकोप, धुंध से अंबाला अमृतसर राजमार्ग पर थमी वाहनों की रफ्तार Latest Haryana News

[ad_1]


पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव ने अचानक से मौसम में परिवर्तन लाने का काम किया है। बुधवार रात्रि से लेकर वीरवार सुबह तक धुंध और शीतलहर ने लाेगों को खासा प्रभावित करने का काम किया है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर धुंध के कारण दृश्यता काफी कम है। ऐसे हालातों ने वाहनों की रफ्तार को कम करने का काम किया है।

वीरवार को अंबाला दिल्ली और दिल्ली अमृतसर राजमार्ग पर ऐसा ही हाल दिखाई दिया। लंबी दूरी पर जाने वाले कुछ वाहन चालकों ने तो अपनी गाड़ियां हाईवे के समीप ही पार्क कर दीं। वह इंतजार करने लगे कि धूप निकले आसमान साफ हो तो आगे जाएं। मगर 11 बजे तक धुंध की चादर बनी रही।

वहीं, रोडवेज की बसों की रफ्तार 30 किलोमीटर प्रतिघंटा हो गई है, इसके कारण 10 से अधिक बसें अपने निर्धारित समय पर अंबाला कैंट के बस स्टैंड पर नहीं पहुंच सकीं। इसमें दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश से आने वाली बसें प्रमुख तौर पर शामिल रहीं। इसी प्रकार ट्रेनों में भी देरी देखने को मिल रही है।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि 18 दिसंबर से एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 18 से 20 दिसंबर के दौरान बीच-बीच में आंशिक बादलवाई रहने के आसार हैं।

जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट व रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभावित है। इस दौरान वातावरण में नमी बढ़ने से कहीं-कहीं अलसुबह हल्की से मध्यम धुंध भी रहने की संभावना है।

[ad_2]

Source link

Rewari News: आग जलाने से बढ़ रहा प्रदूषण, प्रशासन से कार्रवाई की मांग  Latest Haryana News

Rewari News: आग जलाने से बढ़ रहा प्रदूषण, प्रशासन से कार्रवाई की मांग Latest Haryana News

Rewari News: डीसी ने इंतकाल व जमाबंदी के लंबित मामलों को जल्द निपटान के निर्देश दिए  Latest Haryana News

Rewari News: डीसी ने इंतकाल व जमाबंदी के लंबित मामलों को जल्द निपटान के निर्देश दिए Latest Haryana News