in

अमेरिका के लोगों को भाया Amul Milk, अब यूरोपीय बाजार में उतरने जा रही कंपनी – India TV Hindi Business News & Hub

अमेरिका के लोगों को भाया Amul Milk, अब यूरोपीय बाजार में उतरने जा रही कंपनी – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE अमूल

अमूल और गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड (GCMMF) के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा है कि अमूल द्वारा हाल ही में अमेरिका में पेश किया गया दूध ‘बेहद सफल’ रहा है और अब वह यूरोपीय बाजार में उतरने को तैयार है। उन्होंने कहा कि ऐसा होता है तो यह इस ब्रांड के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा। शनिवार को निजी व्यवसाय प्रबंधन संस्थान एक्सएलआरआई द्वारा आयोजित ‘अमूल मॉडल : लाखों के जीवन में बदलाव’ विषय पर 11वें डॉ. वर्गीज कुरियन स्मृति व्याख्यान में मेहता ने कहा, ‘‘भारत अब दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक है और आगामी वर्षों में दुनिया के कुल दूध उत्पादन का एक-तिहाई भारत में होगा।’’

#

ग्रामीण भारत के लिए जीवन रेखा है डेयरी

मेहता ने कहा कि डेयरी सिर्फ एक कारोबार नहीं है, यह ग्रामीण भारत के लिए जीवन रेखा है। अमेरिका में अमूल द्वारा हाल ही में पेश किए गए दूध के बारे में बात करते हुए मेहता ने कहा कि यह ‘बेहद सफल’ रहा है, और अब वे पहली बार यूरोपीय बाजार में उतरने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि प्रासंगिक बने रहने के लिए अमूल प्रोटीन युक्त, ऑर्गेनिक और रसायन मुक्त उत्पादों की पेशकश करने पर ध्यान केंद्रित करती है। उन्होंने अमूल के संस्थापक डॉ. कुरियन द्वारा विकसित परिवेश की सराहना की। मेहता ने कहा, ‘‘अगर भारत दुनिया को कोई उपहार दे सकता है, तो वह सहकारी कार्य प्रणाली होगी। एक उपहार जो डॉ. कुरियन ने हमें दिया। सहयोग में उनके विश्वास ने भारत में एक नई क्रांति को जन्म दिया है।’’

रोज 310 लाख लीटर से अधिक दूध जुटाता है अमूल

मेहता ने कहा कि अमूल रोजाना 310 लाख लीटर से अधिक दूध एकत्र करती है। उन्होंने कहा कि भारत भर में 107 डेयरी प्लांट और 50 से अधिक उत्पादों के साथ अमूल द्वारा सालाना 22 अरब पैक की आपूर्ति की जाती है। उन्होंने दावा किया कि अमूल का कारोबार 80,000 करोड़ रुपये का है और अब यह वैश्विक स्तर पर सबसे मजबूत डेयरी और खाद्य ब्रांड है, जिसके मालिक 36 लाख किसान हैं। डॉ. वर्गीज कुरियन की पुत्री निर्मला कुरियन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 50 साल से भी अधिक पहले उनके पिता ने यह सपना देखा था कि दूध की कमी वाला देश एक दिन आत्मनिर्भर बन सकता है। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है। एक्सएलआरआई जमशेदपुर के निदेशक फादर एस जॉर्ज ने कहा कि डॉ. वर्गीज कुरियन का जीवन बदलाव लाने की प्रतिबद्धता से जुड़ा था।

Latest Business News



[ad_2]
अमेरिका के लोगों को भाया Amul Milk, अब यूरोपीय बाजार में उतरने जा रही कंपनी – India TV Hindi

North Korea and China mark their 75th anniversary of ties as outsiders question their ties  Today World News

North Korea and China mark their 75th anniversary of ties as outsiders question their ties Today World News

जुड़वा बेटियों को लेकर स्वर्ण मंदिर पहुंचीं रुबीना, एक ने नन्हें हाथों से किया प्रणाम – India TV Hindi Latest Entertainment News

जुड़वा बेटियों को लेकर स्वर्ण मंदिर पहुंचीं रुबीना, एक ने नन्हें हाथों से किया प्रणाम – India TV Hindi Latest Entertainment News