in

धुंध की वजह से 2 स्कूली बसें टकराईं: चंडीगढ़ हाइवे पर एक बस रॉन्ग साइड आ रही थी, ड्राइवर की टांग टूटी, सिर फटा, 3 बच्चे घायल – Chandigarh News Chandigarh News Updates

धुंध की वजह से 2 स्कूली बसें टकराईं:  चंडीगढ़ हाइवे पर एक बस रॉन्ग साइड आ रही थी, ड्राइवर की टांग टूटी, सिर फटा, 3 बच्चे घायल – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ हाईवे पर हादसा, दो स्कूली बसें टकराईं।

मोहाली के कुराली स्थित चंडीगढ़ हाईवे पर आज गुरुवार सुबह धुंध की वजह से दो स्कूली बसों की टक्कर हो गई। एक बस कुराली से आ रही थी, वहीं दूसरी रॉन्ग साइड से कुराली जा रही थी, जिसके कारण दोनों में टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बसों के ड्राइवर समेत पांच लोग

.

हादसे में एक बस ड्राइवर की टांग में फ्रैक्चर का पता चला। जबकि, दूसरे ड्राइवर के सिर पर छह टांके लगे। वहीं, हादसे में तीन बच्चे भी घायल हुए। इनमें से दो को अस्पताल से छुट्‌टी मिल गई। जबकि एक को आब्जर्वेशन पर रखा गया है।

बस हादसे की PHOTOS….

चंडीगढ़ हाईवे पर हुए हादसे में एक बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ।

हादसे में चकनाचूर हुई स्कूली बस की फोटो।

हादसे में चकनाचूर हुई स्कूली बस की फोटो।

यमुना अपार्टमेंट के पास हादसा

जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह यमुना अपार्टमेंट के पास हुआ। उस समय धुंध बहुत ज्यादा थी। ऐसे में बस चालक को दिक्कत आई। इस दौरान सेंट इजरा स्कूल और डीपीएस की बसें आपस में टकरा गई। हादसे के बाद दोनों स्कूलों का स्टाफ मौके पर पहुंच गया। हालांकि, किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ

पंजाब-चंडीगढ़ में घना कोहरा छाया

पंजाब-चंडीगढ़ में सड़क और आसमान में घना कोहरा छाया हुआ है। ऐसा मौसम अभी कई दिन रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार कई दिन तक अब इसी तरह से घना कोहरा पड़ेगा। जिससे विजिबिलिटी काफी कम रहने वाली है। जबकि अभी भी दिन और रात के तापमान में काफी फर्क है। सुबह के घने कोहरे के बाद दिन चढ़ते ही सूरज की धूप से अभी घने कोहरा छंट जा रहा है।

उड़ानों पर भी धुंध का असर

दिन के समय ठंड से काफी राहत मिल रही है। दूसरी तरफ घने कोहरे की वजह से उड़ानों पर असर पड़ने लगा है। आज भी तीन फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ीं और दो को डायवर्ट किया गया है। सर्द रातों की वजह से लोग सड़कों पर आग जलाकर राहत पाने का प्रयास करते नजर आते हैं। अधिकतम-न्यूनतम तापमान में अभी भी बड़ा फर्क

घना कोहरा और ठंडी हवाएं चलने के बावजूद भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अभी भी काफी फर्क है। मौसम विभाग के अनुसार रोपड़ में सबसे ज्यादा तापमान 27.1 डिग्री आंका गया है, जबकि सबसे कम तापमान होशियारपुर 6.7 डिग्री आंका गया है।

जिससे साफ है कि दिन के समय अभी भी गर्मी रहती है और रातें सर्द हो रही हैं। घने कोहरे की वजह से आज सुबह जयपुर और दिल्ली को जाने वाली दो फ्लाइट्स को रद्द कर देना पड़ा है और जबकि दिल्ली और जयपुर से आने वाली दो फ्लाइट्स नहीं आ सकी हैं।

[ad_2]
धुंध की वजह से 2 स्कूली बसें टकराईं: चंडीगढ़ हाइवे पर एक बस रॉन्ग साइड आ रही थी, ड्राइवर की टांग टूटी, सिर फटा, 3 बच्चे घायल – Chandigarh News

Haryana: टायर फटने से पिकअप पलटी, 16 लोग घायल, एक महिला की हालत गंभीर  haryanacircle.com

Haryana: टायर फटने से पिकअप पलटी, 16 लोग घायल, एक महिला की हालत गंभीर haryanacircle.com

Rohtak News: रोहतक में शर्मनाक घटना…दादा ने पोती सहित चार बच्चों का किया यौन उत्पीड़न  Latest Haryana News

Rohtak News: रोहतक में शर्मनाक घटना…दादा ने पोती सहित चार बच्चों का किया यौन उत्पीड़न Latest Haryana News