in

शीशा साफ करते समय बाइक सवार पर पड़ा पानी: शादी पर जा रहे बुजुर्ग और महिलाओं से की मारपीट, मौके का वीडियो वायरल – Chandigarh News Chandigarh News Updates

शीशा साफ करते समय बाइक सवार पर पड़ा पानी:  शादी पर जा रहे बुजुर्ग और महिलाओं से की मारपीट, मौके का वीडियो वायरल – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ के न्यागांव में हुए झगड़े की वीडियो।

चंडीगढ़ नजदीक नयागांव में शादी समारोह में जा रहे परिवार को युवकों ने पीट दिया। परिवार शादी समारोह में जा रहा था। वह गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे।

.

गाड़ी चला रहे बुजुर्ग ने जब शीशा साफ करने के लिए वाइपर चलाया तो पानी के कुछ छींटे पीछे मोटरसाइकिल पर खड़े एक युवक पर पड़ गए। वह कार के पास आया और गाली गलोच करने लगा। बात इतनी बड़ी कि हाथा पाई तक की नौबत आ गई। वहां पर खड़े लोगों ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। दशमेश नगर निवासी इंजीनियर अनुप्रिया ने बताया कि मंगलवार शाम वह अपने पिता रामस्वार्थ सिंह और साढ़े तीन साल की भतीजी के साथ सेक्टर-24 स्थित एक होटल में शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं।

नयागांव बैरियर पर पहुंचते ही पिता ने कार का शीशा साफ करने के लिए वाइपर चलाया, जिससे पीछे चल रहे बाइक सवार पर पानी के छींटे पड़ गए।बाइक सवार युवक भड़क गया और कार के पास आकर गाली-गलौज करने लगा। उसके साथ उसकी मां भी थी।

युवक ने बाइक कार के आगे लगाकर रास्ता रोक लिया। जब रामस्वार्थ सिंह बाहर निकले तो आरोपी ने उनका कॉलर पकड़कर मुक्का मार दिया। जवाब में सिंह ने भी विरोध जताया, जिस पर युवक ने उन्हें घसीटते हुए सड़क पार ले जाकर गिरा दिया और हेलमेट से चेहरे व सिर पर कई बार वार किए।हमले के बाद आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह पीड़ित को वहां से हटाया। परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस को नहीं की है।

[ad_2]
शीशा साफ करते समय बाइक सवार पर पड़ा पानी: शादी पर जा रहे बुजुर्ग और महिलाओं से की मारपीट, मौके का वीडियो वायरल – Chandigarh News

हरियाणाः 53 साल में 6 बार टूटा हिसार, 193 साल बाद फिर जिला बनेगा हांसी, इसके फायदे जानिये Haryana News & Updates

हरियाणाः 53 साल में 6 बार टूटा हिसार, 193 साल बाद फिर जिला बनेगा हांसी, इसके फायदे जानिये Haryana News & Updates

8 घंटे लगातार सोना सही या छोटे-छोटे गैप में नींद लेना, आपकी बॉडी के लिए कौन-सा तरीका बेहतर? Health Updates

8 घंटे लगातार सोना सही या छोटे-छोटे गैप में नींद लेना, आपकी बॉडी के लिए कौन-सा तरीका बेहतर? Health Updates