ओडिशा से सोनीपत अदालत में गवाही देने आ रहे भिगान टोल के पूर्व मैनेजर दीदार सिंह पर हमलावरों ने सरिया-रॉड व लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पीड़ित के दोनों पैरों पर गंभीर चोटें लगी हैं। हमले के पीछे अंकित का नाम सामने आ रहा है, जिसके खिलाफ पीड़ित पहले से दो मामलों में गवाह है। पुलिस ने प्राथिमकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साल 2021 का है मामला
पंजाब के जिला होशियारपुर के गांव बुव कालूवहार निवासी दीदार सिंह हाल में ओडिशा में रहते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 स्थित भिगान टोल प्लाजा पर एक निजी कंपनी के तहत मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। उस दौरान टोल प्लाजा पर अंकित रिढाऊ ने फायरिंग कर रुपये छीने थे। इस संबंध में मुरथल थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। टोल प्लाजा पर दर्ज फायरिंग व धमकी के केस के बाद से ही दीदार सिंह को आरोपी की ओर से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। इसे लेकर उन्होंने धमकी देने की एक अन्य प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वह मामला फिलहाल अदालत में विचाराधीन है। बुधवार को दीदार सिंह उसी केस में गवाही देने के लिए ओडिशा से सोनीपत कोर्ट आ रहे थे।
Sonipat: कोर्ट में गवाही देने आए पूर्व टोल मैनेजर पर जानलेवा हमला, सरियों और रॉड से तोड़े दोनों पांव


