[ad_1]
“_id”:”6701b5762457779bb90696b4″,”slug”:”2200-policemen-and-eight-companies-of-paramilitary-forces-were-deployed-for-voting-in-the-district-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-123322-2024-10-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: जिले में मतदान के लिए तैनात रहे 2200 पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल की आठ कंपनियां”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 06 Oct 2024 03:23 AM IST
फतेहाबाद में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिसकर्मियों को निर्देश देते डीएसपी जयपाल सिंह।
फतेहाबाद। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। जिले में बनाए गए 708 मतदान केंद्रों पर 2200 पुलिसकर्मी तैनात रहे। वहीं क्रिटिकल बूथ पर अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहे। मतदान को लेकर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी और डीएसपी जिला मुख्यालय जयपाल सिंह ने बूथों का निरीक्षण किया।
मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल न लेकर जाने को लेकर कई जगहों पर पुलिसकर्मी व मतदाता उलझते हुए नजर आए। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन नहीं ले जा सकते हैं इसे लेकर मतदाताओं के साथ कई बार बहस हुई।
पेट्रोलिंग पार्टियों ने रखी निगरानी
पुलिस विभाग की तरफ से फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक कुलवंत सिंह, रतिया विधानसभा क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक संजय कुमार व टोहाना विधानसभा क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक शमशेर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक भूना जगदीश चंद्र को विधानसभा चुनाव, नोडल अधिकारी तथा ओवरऑल इंचार्ज उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपाल सिंह को नियुक्त किया। इसके अलावा निगरानी के लिए 27 पेट्रोलिंग पार्टी, 10 एसएसटी, 24 फ्लाइंग स्क्वायड टीम तैनात की गई। वॉकी टॉकी सेट व हथियारों से लैस टीमें बूथों पर निरीक्षण करती रही।
[ad_2]


