in

लखनऊ में भारत-अफ्रीका मैच पर कोहरा डालेगा खलल: इकाना स्टेडियम में धुंध-ओस से कम हो सकते हैं ओवर; पहले बॉलिंग करने वाली टीम फायदे में रहेगी – Lucknow News Today Sports News

लखनऊ में भारत-अफ्रीका मैच पर कोहरा डालेगा खलल:  इकाना स्टेडियम में धुंध-ओस से कम हो सकते हैं ओवर; पहले बॉलिंग करने वाली टीम फायदे में रहेगी – Lucknow News Today Sports News

[ad_1]

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेले जाने वाले चौथे टी20 मैच पर कोहरा खलल डाल सकता है। यह मैच आज, 17 दिसंबर को लखनऊ में खेला जाना है जो इस समय शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में है।

.

लखनऊ में मंगलवार रात और बुधवार सुबह कोहरा इतना घना था कि शहर में विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर हो गई थी। मौसम विभाग ने आज शाम 7 बजे से ही कोहरा छाने का अनुमान जताया है। इससे स्टेडियम के भीतर विजिबिलिटी घट सकती है।

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल सिंह ने कहा-

शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक जिस वक्त मैच होना है, उस वक्त शहर में 200-800 मीटर तक विजिबिलिटी रह सकती है। इसके अलावा ओस भी गिरेगी। इकाना स्टेडियम गोमती नदी के किनारे है। पूरा इलाका खुले मैदान जैसा है, वहां कोहरा और घना हो सकता है। वैसे भी जहां नमी अच्छी होती है, वहां कोहरा ज्यादा पड़ता है।

QuoteImage

क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि मैच में थोड़ा व्यवधान हो सकता है। हालांकि, कोहरा आने पर फ्लड लाइट्स जला दिए जाएंगे और ओस कम करने के लिए केमिकल का छिड़काव किया जा सकता है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा। दूसरी पारी में बॉलिंग करनी मुश्किल होगी।

तस्वीर मंगलवार शाम करीब 7 बजे की है, जब टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रही थी। इकाना में कोहरा अंदर तक छाया हुआ था।

तस्वीर मंगलवार शाम करीब 7 बजे की है, जब टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रही थी। इकाना में कोहरा अंदर तक छाया हुआ था।

खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस के साथ एक्सरसाइज में जमकर पसीना बहाया।

खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस के साथ एक्सरसाइज में जमकर पसीना बहाया।

क्रिकेट और मौसम एक्सपर्ट्स से जानिए, संभावनाएं-

रात 11 बजे 800 मीटर हो सकती है स्टेडियम में विजिबिलिटी मंगलवार शाम जब टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रही थी, तब भी पूरा स्टेडियम कोहरे की जद में था। उस दौरान ओस भी गिर रही थी। ऐसे में आज के मैच में मैदान पर बहुत ड्यू होने की संभावना है। शाम से ही इकाना के आसपास कोहरे और धुंध का असर बना रहेगा।

मैच डिले और ओवर कम हो सकते हैं एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया, दिसंबर के समय में लखनऊ में पहली बार इंटरनेशनल मैच हो रहा है। ऐसे में सर्दी का समय है तो कोहरा और धुंध होना स्वाभाविक है। बीसीसीआई को मैच शेड्यूल करने से पहले इसका ध्यान रखना चाहिए था। वैसे लग रहा है कि मैच हो जाएगा, थोड़ा बहुत दिक्कत तो आएगी ही।

मैदान सुखाने के लिए सुपर सॉपर की मदद लेंगे BCCI से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, अगर कोहरा अधिक रहा तो मैच पर असर पड़ सकता है। इस दौरान स्टेडियम के स्टाफ की तरफ से सुपर सॉपर मशीन में लगे बड़े स्पंज को मैदान पर चलाकर अतिरिक्त पानी (ओस) को सुखाने का काम किया जाएगा।

बड़ी रस्सियों को ग्राउंड पर चलाकर भी ओस सुखाने का काम होता है। एंटी-ड्यू केमिकल का छिड़काव मैदान पर होगा। इससे घास के गीले होने की प्रक्रिया धीमे हो सकती है। टाइम फिक्स होने की वजह से उसमें बदलाव तो मुश्किल है, लेकिन मैच थोड़ा बहुत डिले हो सकता है। ओवर भी कम हो सकते हैं। एक्सपर्ट्स से समझिए मैच में कोहरे से फायदा या नुकसान

कोहरे के समय ओस कम गिरती है या ज्यादा? कोहरा और ओस दोनों के बनने की प्रक्रिया लगभग एक जैसी होती है। यानी ज्यादा कोहरा ज्यादा ओस। इसलिए कोहरे के समय ओस भी ज्यादा गिरती है।

ओस से बैटर या बॉलर के प्रदर्शन पर किस तरह का फर्क पड़ता है? ओस से आउटफील्ड गीली होती है। इससे गेंद भी गीली हो जाती है। गीली गेंद पर गेंदबाज अच्छे से ग्रिप नहीं बना पाते। इसलिए गेंद पर उनका नियंत्रण भी कम हो जाता है। गेंद पर ग्रिप कमजोर होने से स्पिनर्स को ज्यादा नुकसान होता है। गेंद कम टर्न होती है। गीली गेंद पिच पर स्किड करती है। इसलिए स्पिन के साथ-साथ सीम मूवमेंट भी कम हो जाता है।

ओस और स्विंग का क्या कनेक्शन है? स्विंग के लिए गेंद की सीम के दोनों तरफ के सरफेस का अलग-अलग कंडीशन में होना जरूरी होता है। ओस में गेंद गीली होने के सीम के दोनों तरफ के सरफेस लगभग एक जैसी कंडीशन में आ जाते हैं। इसलिए स्विंग मूवमेंट भी काफी कम हो जाता है।

किस पारी पर इसका क्या असर पड़ेगा? ओस का असर दूसरी पारी में ज्यादा पड़ता है। ओस की वजह से दूसरी पारी आने तक बल्लेबाजी काफी आसान हो जाती है। इसलिए जिन मैचों में ओस की आशंका ज्यादा होती है कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं।

भारत या साउथ अफ्रीका के पास कौन से बॉलर हैं, जो इसका फायदा ले सकते हैं ओस गिरने के बाद बॉलर चाहे कोई भी हो उसे नुकसान ही होता है। हां, पेसर्स के मुकाबले स्पिनर्स को ज्यादा नुकसान होता है। अनुभवी गेंदबाज अपनी स्किल से नुकसान कम जरूर कर सकते हैं।

ऐसी स्थिति का सामना करने के लिए भारत या साउथ अफ्रीका के पास कौन से बैटर हैं? एक बार जब गेंद गीली हो जाती है तो उसका फायदा दुनिया के लगभग सभी बल्लेबाजों को एक जैसा होता है।

मैच का टिकट 500 रुपए से 25 हजार तक

  • मैच के लिए 500 रुपए से टिकट की बिक्री शुरू हो गई है। 8,500 रुपए तक का टिकट है। इसमें हॉस्पिटैलिटी के साथ में फुल बुफे की व्यवस्था रहेगी। वीआईपी लाउंज के टिकट 25 हजार रुपए तक में मिल रहे। टिकट बुक माई शो डॉट कॉम और जोमैटो के प्लेटफॉर्म से कर सकते हैं।
  • इकाना स्टेडियम के बाहर काउंटर से भी लोग टिकट भी ले रहे हैं। फैंस के बीच अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा। इस दौरान स्टेडियम के बाहर कई तरह के सामान भी बिक रहे हैं। इसमें अपने मन पसंद खिलाड़ियों के नाम की टी शर्ट फैंस खरीद रहे हैं।

दर्शकों को ऐसे मिलेगी स्टेडियम में एंट्री- गेट नंबर 1 और 2 : नार्थ पवेलियन और जनरल स्टैंड के दर्शकों के लिए। गेट नं. 3 : सिर्फ वीआईपी, खिलाड़ियों और साउथ हॉस्पिटैलिटी पास धारकों के लिए। गेट नं. 4 और 5 : साउथ पवेलियन, प्रेसिडेंशियल गैलरी दर्शकों के लिए।

शहीद पथ पर डायवर्जन रहेगा, 2 लाख आबादी प्रभावित होगी

  • लखनऊ में डायवर्जन के चलते करीब 2 लाख की आबादी प्रभावित रहेगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि गोमती नगर विस्तार इकाना गोल सिटी और एयरपोर्ट तक जाने के लिए शहीद पथ सबसे सही रास्ता है। डायवर्जन के दौरान यह रास्ता लगभग बंद हो जाता है।
  • इसके चलते 7 किलोमीटर तक अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है। अयोध्या से सुल्तानपुर तक का रास्ता भी प्रभावित होता है। स्थिति खराब हो जाती है, जिसमें एम्बुलेंस तक जाम में फंसती है। ऐसे में एयरपोर्ट से आने-जाने के लिए अहिमामऊ और अर्जुन गंज का रास्ता उपयोग करने की सलाह दी जाती है लेकिन वहां भी जाम के चलते हालत खराब होते हैं।
  • मैच के दौरान पार्किंग से लेकर एंट्री तक, हर चीज की व्यवस्था की गई है। एक हजार से अधिक पुलिस कर्मी सुरक्षा की कमान संभाल रहे हैं। स्टेडियम में एंट्री के लिए डिजिटल टिकट मान्य नहीं होंगे। सिर्फ टिकट की हार्ड कॉपी दिखाने पर एंट्री मिलेगी। (पूरा डायवर्जन प्लान पढ़िए)

लाइव अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाएं…

[ad_2]
लखनऊ में भारत-अफ्रीका मैच पर कोहरा डालेगा खलल: इकाना स्टेडियम में धुंध-ओस से कम हो सकते हैं ओवर; पहले बॉलिंग करने वाली टीम फायदे में रहेगी – Lucknow News

अब बड़ी स्क्रीन पर मिलेगा रील्स का मजा, टीवी के लिए खास ऐप ले आई इंस्टाग्राम Today Tech News

अब बड़ी स्क्रीन पर मिलेगा रील्स का मजा, टीवी के लिए खास ऐप ले आई इंस्टाग्राम Today Tech News

हरियाणाः 53 साल में 6 बार टूटा हिसार, 193 साल बाद फिर जिला बनेगा हांसी, इसके फायदे जानिये Haryana News & Updates

हरियाणाः 53 साल में 6 बार टूटा हिसार, 193 साल बाद फिर जिला बनेगा हांसी, इसके फायदे जानिये Haryana News & Updates