in

अब बड़ी स्क्रीन पर मिलेगा रील्स का मजा, टीवी के लिए खास ऐप ले आई इंस्टाग्राम Today Tech News

अब बड़ी स्क्रीन पर मिलेगा रील्स का मजा, टीवी के लिए खास ऐप ले आई इंस्टाग्राम Today Tech News

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

अगर आपका फोन पर इंस्टाग्राम रील्स देखकर मन भर गया है तो अब आप टीवी पर ये शॉर्ट वीडियोज देख सकते हैं. इंस्टाग्राम ने रील्स पर फोकस करते हुए एक खास ऐप लॉन्च की है, जिससे टीवी पर भी रील्स का मजा लिया जा सकेगा. पिछले कुछ समय से इस बारे में लीक्स सामने आ रही थी और अब कंपनी ने ऑफिशियली इसे लॉन्च कर दिया है. रील्स की पॉपुलैरिटी और अब टीवी पर इसके अवेलेबल होने के बाद यूट्यूब को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. 

टीवी पर कैसे काम करेगी ऐप?

इंस्टाग्राम की टीवी ऐप मोबाइल वाली ऐप से थोड़ी अलग तरह काम करेगी. टीवी ऐप में लॉग-इन करने के बाद यूजर को अलग-अलग चैनल्स जैसे म्यूजिक, स्पोर्ट्स हाइलाइट, ट्रैवल और ट्रेंडिंग मोमेंट्स आदि में ऑर्गेनाइज्ड रील्स दिखेंगे. इंस्टाग्राम का कहना है कि इससे यूजर के लिए अपनी पसंद का कंटेट ढूंढना आसान हो जाएगा. इसकी होम स्क्रीन पर पर्सनलाइज्ड और वीडियो थंबनेल का हॉरिजॉन्टल कलेक्शन मिलेगा. किसी भी थंबनेल पर क्लिक करते ही इसका फुल पोर्ट्रेट वीडियो कैप्शन के साथ सामने आ जाएगा. मोबाइल की तरह स्वाइप अप कर अगली रील देखी जा सकती है.

एक साथ 5 अकाउंट हो सकते हैं लॉग-इन

इंस्टाग्राम पर एक साथ 5 अकाउंट को लॉग-इन किया जा सकता है और साथ ही आप टीवी ऐप के लिए अलग अकाउंट भी बना सकते हैं. इंस्टाग्राम का कहना है कि फीडबैक के आधार पर यह फीचर जोड़ा गया है क्योंकि यूजर्स का कहना है कि एक साथ बैठकर रील्स देखने में ज्यादा मजा आता है.

भारत में टीवी पर कब तक देख पाएंगे रील्स?

इंस्टाग्राम अभी तक इस ऐप की टेस्टिंग कर रही है और इसे केवल अमेरिका में अमेजन फायर टीवी डिवाइसेस के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर रोल आउट किया गया है. यहां से फीडबैक मिलने के बाद कंपनी जरूरी बदलाव कर इसे धीरे-धीरे बाकी देशों और डिवाइसेस के लिए लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि इस पूरी प्रक्रिया में कुछ हफ्तों का समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें-

Tech Explained: हर साल लॉन्च क्यों होते हैं फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, कंपनियों और ग्राहकों को इससे क्या फायदा?

[ad_2]
अब बड़ी स्क्रीन पर मिलेगा रील्स का मजा, टीवी के लिए खास ऐप ले आई इंस्टाग्राम

IPL-ऑक्शन में 25 करोड़ में बिके ग्रीन शून्य पर आउट:  एडिलेड टेस्ट में कैरी का शतक, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 326/8; आर्चर को 3 विकेट Today Sports News

IPL-ऑक्शन में 25 करोड़ में बिके ग्रीन शून्य पर आउट: एडिलेड टेस्ट में कैरी का शतक, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 326/8; आर्चर को 3 विकेट Today Sports News

लखनऊ में भारत-अफ्रीका मैच पर कोहरा डालेगा खलल:  इकाना स्टेडियम में धुंध-ओस से कम हो सकते हैं ओवर; पहले बॉलिंग करने वाली टीम फायदे में रहेगी – Lucknow News Today Sports News

लखनऊ में भारत-अफ्रीका मैच पर कोहरा डालेगा खलल: इकाना स्टेडियम में धुंध-ओस से कम हो सकते हैं ओवर; पहले बॉलिंग करने वाली टीम फायदे में रहेगी – Lucknow News Today Sports News