34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्टिंग एनर्जी ने मर्सीडीज-एएमजी पेट्रोनास एफ1 टीम के साथ साझेदारी में भारत में आकर्षक आउटडोर कैंपेन की शुरुआत की है। इस कैंपेन के साथ भारत के रास्ते एफ1 के उत्साह से भरे नजर आ रहे हैं।
ब्रांड ने उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, हरियाणा, पंजाब,राजस्थान एवं पूर्वोत्तर के 47 शहरों के प्रमुख बाजारों में करीब 900 होर्डिंग लगाई हैं।

‘पेंट द सिटी रेड’ के कॉन्सेप्ट के साथ इस कैंपेन को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे स्टिंग एनर्जी और मर्सीडीज-एएमजी पेट्रोनास एफ1 टीम की साझेदारी को सभी की निगाहों में बसाया जा सके।
भारत को प्राथमिकता में रखते हुए उठाए गए इस कदम का सबसे खास पल रहा मुंबई में बांद्रा- वरली सी लिंक पर लगाया गया शानदार प्रोजेक्शन। इस प्रोजेक्शन ने एक रोमांचक रात में एक बड़ी स्क्रीन के साथ इस आइकॉनिक स्ट्रक्चर को और भव्य बना दिया।

इस स्क्रीन पर स्टिंग का लोगो और मर्सीडीज- एएमजी पेट्रोनॉस एफ1 टीम का ऐंब्लम लाइट और मोशन के खास सीक्वेंस में नजर आया।
स्पीड, प्रिसिजन और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ इस प्रोजेक्शन ने इस अर्बन लैंडमार्क को इस वैश्विक साझेदारी के लाइव, ओपन-एयर शोकेस में बदल दिया। इसने हर आने-जाने वाले को शहर के बीचो-बीच एफ1 की एनर्जी के अनूठे एहसास से भर दिया।

यह लार्जर-दैन-लाइफ एक्टिवेशन हाल ही में स्टिंग एनर्जी और मर्सीडीज-एएमजी पेट्रोनास एफ1 टीम के बीच हुई वैश्विक साझेदारी के तहत उठाया गया कदम है। इस साझेदारी में भारत को प्रमुख बाजार के रूप में चिह्नित किया गया है।
Source: https://www.bhaskar.com/business/news/sting-energy-mercedes-amg-petronas-f1-campaign-india-136693697.html
