in

मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान मिला: द ग्रेट ऑनर निशां पाने वाले पहले ग्लोबल लीडर बने; कल PM अली से द्विपक्षीय बैठक की Today World News

मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान मिला:  द ग्रेट ऑनर निशां पाने वाले पहले ग्लोबल लीडर बने; कल PM अली से द्विपक्षीय बैठक की Today World News

[ad_1]

  • Hindi News
  • International
  • PM Modi Receives Ethiopia’s Highest Honour | First Global Leader To Get ‘Great Honor Nishan’

अदीस अबाबा8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान पाने के बाद मोदी ने कहा- पीएम ने कहा कि ये सम्मान मेरे लिए गौरव की बात है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया ने मंगलवार को अपना सर्वोच्च सम्मान दिया। वे ‘द ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’ पाने वाले पहले ग्लोबल लीडर बन गए हैं। इस मौके पर पीएम ने कहा कि ये सम्मान मेरे लिए गौरव की बात है। उनके इथियोपिया दौरे का आज दूसरा दिन है।

इससे पहले कल मोदी का इथियोपिया का नेशलन पैलेस में PM अबी अहमद अली ने औपचारिक स्वागत किया, जहां दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय बैठक की।

बैठक के दौरान मोदी ने कहा कि इथियोपिया आकर उन्हें बेहद खुशी महसूस हो रही है। पीएम ने कहा कि यह उनका पहला इथियोपिया दौरा है, लेकिन यहां पहुंचते ही अपनेपन का एहसास हुआ।

मोदी के इथियोपिया दौरे से जुड़ी 7 तस्वीरें…

PM अहमद अली ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया।

PM अहमद अली ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया।

दोनों नेताओं ने हाथ मिलाए। इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने डांस परफॉर्मेंस दी।

दोनों नेताओं ने हाथ मिलाए। इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने डांस परफॉर्मेंस दी।

अदीस अबाबा एयरपोर्ट पर अहमद अली ने पीएम मोदी के साथ औपचारिक बातचीत की।

अदीस अबाबा एयरपोर्ट पर अहमद अली ने पीएम मोदी के साथ औपचारिक बातचीत की।

एयरपोर्ट पर PM अहमद अली ने मोदी को पारंपरिक कॉफी भी पिलाई।

एयरपोर्ट पर PM अहमद अली ने मोदी को पारंपरिक कॉफी भी पिलाई।

होटल पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

होटल पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

होटल में पीएम के स्वागत के दौरान भारतीय मूल की एक बच्ची ने सांस्कृतिक नृत्य किया।

होटल में पीएम के स्वागत के दौरान भारतीय मूल की एक बच्ची ने सांस्कृतिक नृत्य किया।

मोदी को खुद कार चलाकर होटल ले गए थे PM अली

इथियोपिया के प्रधानमंत्री अहमद अली कल PM मोदी को अदीस अबाबा एयरपोर्ट पर लेने पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने एयरपोर्ट पर ही अनौपचारिक बातचीत की। इस दौरान PM अहमद अली ने मोदी को पारंपरिक कॉफी भी पिलाई।

इसके बाद अहमद अली खुद कार चलाकर मोदी को होटल ले गए। उन्होंने रास्ते में मोदी को साइंस म्यूजियम और मैत्री पार्क भी दिखाया। यह PM का पहला इथियोपिया दौरा है। वे यहां 2 दिन के राजकीय दौरे पर हैं।

इथियोपिया के PM अहमद अली अपनी कार से मोदी को होटल छोड़ने गए। इस दौरान उन्होंने ही कार चलाई।

इथियोपिया के PM अहमद अली अपनी कार से मोदी को होटल छोड़ने गए। इस दौरान उन्होंने ही कार चलाई।

PM अली ने मोदी की सोच की तारीफ की

इथियोपियाई प्रधानमंत्री अहमद अली ने मंगलवार को द्विपक्षीय बैठक के दौरान PM मोदी की सोच की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा यह बात कहते हैं कि अफ्रीका के साथ साझेदारी उसकी जरूरतों के हिसाब से होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज भारत और इथियोपिया के बीच नई और मजबूत साझेदारी की जरूरत है। अहमद अली ने कहा कि देश में विदेशी निवेश भी तेजी से बढ़ रहा है और इसमें भारत सबसे बड़ा निवेशक बनकर उभरा है। उन्होंने बताया कि इथियोपिया में 615 से ज्यादा भारतीय कंपनियां निवेश कर रही हैं।

बैठक में मोदी ने इथियोपिया के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप दोगुना करने का ऐलान किया। साथ ही पहलगाम आतंकी हमले पर संवेदना और आतंकवाद के खिलाफ भारत का समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

इथियोपिया का दूसरा बड़ा ट्रेड पार्टनर भारत

भारत, इथियोपिया का दूसरा बड़ा ट्रेड पार्टनर है। दोनों देशों के बीच 2023-24 में 5175 करोड़ रुपए का ट्रेड हुआ। इस दौरान भारत ने 4433 करोड़ रुपए और इथियोपिया ने 742 करोड़ रुपए का निर्यात किया।

इथियोपिया, भारत से लोहा, स्टील, मेडिसन और फार्मास्युटिकल्स, मशीनरी और उपकरण आयात करता है। वहीं भारत, इथियोपिया से दालें, कीमती पत्थर, सब्जियां और बीज, चमड़ा और मसाले आयात करता है।

भारत और इथियोपिया के बीच व्यापारिक रिश्तों की शुरुआत 1940 के दशक में हुई थी। आजादी से पहले ही दोनों के बीच कारोबार शुरू हो गया था। 1950 में राजनयिक संबंध बनने के बाद दोनों देशों में औपचारिक व्यापार शुरू हुआ।

———————————-

ये खबर भी पढ़ें…

पहली बार इथियोपिया पहुंचे मोदी:PM अली ने नेशनल पैलेस में स्वागत किया, खुद कार चलाकर होटल ले गए थे; पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन का दौरा पूरा करने के बाद इथियोपिया पहुंचे हैं। इथियोपिया के PM अबी अहमद अली ने नेशनल पैलेस में उनका औपचारिक स्वागत किया है। नेशनल पैलेस में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय बैठक की। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान मिला: द ग्रेट ऑनर निशां पाने वाले पहले ग्लोबल लीडर बने; कल PM अली से द्विपक्षीय बैठक की

पिता ने कर्ज लिया, बेटा IPL में 14.20-करोड़ में बिका:  कोल्ड ड्रिंक बेची, ट्यूशन पढ़ाया, अब धोनी के साथ खेलेंगे राजस्थान के कार्तिक – Bharatpur News Today Sports News

पिता ने कर्ज लिया, बेटा IPL में 14.20-करोड़ में बिका: कोल्ड ड्रिंक बेची, ट्यूशन पढ़ाया, अब धोनी के साथ खेलेंगे राजस्थान के कार्तिक – Bharatpur News Today Sports News

भिवानी: मांगों को लेकर रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने उपायुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन Latest Haryana News

भिवानी: मांगों को लेकर रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने उपायुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन Latest Haryana News