in

Karnal News: 20 दिन में करनाल मिल ने की 5.80 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई Latest Haryana News

Karnal News: 20 दिन में करनाल मिल ने की 5.80 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई Latest Haryana News

[ad_1]

करनाल। सहकारी चीनी मिल ने चालू सीजन 2025-26 के पहले 20 दिनों में 5.80 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई कर ली है। मिल ने औसत 9 प्रतिशत रिकवरी के साथ 45 हजार क्विंटल रिफाइंड चीनी का उत्पादन कर किया है। सहकारी चीनी मिल की प्रबंध निदेशक अदिति ने बताया कि उत्पादित चीनी की गुणवत्ता आईसीयूएमएसए कलर और क्रिस्टल का साइज सरकार द्वारा तय किए गए मानकों अनुसार है। नई चीनी मिल आधुनिक तकनीकी सयंत्रों से सुसज्जित है जोकि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों को शत प्रतिशत पूरा करता है।

इस संदर्भ में बॉयलर की चिमनी पर धुआं, राख इत्यादि के नियंत्रण के लिए इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रेसिपिटेटर लगाया गया है। जो कि प्रदूषण के सभी मानकों को पूरा करता है इसके अतिरिक्त मिल में ईटीपी प्लांट पर पानी के शोधन के अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं जोकि मिल से निकलने वाले प्रदूषित पानी को पूर्णतः साफ करने के बाद सिंचाई के लिए प्रयोग में लाया जाता है।उन्होंने बताया कि गन्ना विभाग के कर्मचारियों द्वारा किसानों को मिल में ताजा, साफ-सुथरा और गोला पत्ती रहित गन्ना लाने पर जोर दिया जा रहा है और मौजूदा समय में मिल अपनी पूरी कार्य क्षमता के साथ चल रही है। मिल ने वर्तमान समय तक 44.51 लाख यूनिट निर्यात करके 2.8 करोड़ राजस्व कि प्राप्ति की है। करनाल चीनी मिल ने 30 नवंबर तक की गई गन्ना आपूर्ति का भुगतान किसानों को कर दिया है।

[ad_2]
Karnal News: 20 दिन में करनाल मिल ने की 5.80 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई

Hisar News: दादा जी राम-राम… और फिर झूठ बोलकर सोने की अंगूठी ले गया चोर  Latest Haryana News

Hisar News: दादा जी राम-राम… और फिर झूठ बोलकर सोने की अंगूठी ले गया चोर Latest Haryana News

Karnal News: 31 तक पूरा करें मकान का निर्माण वरना जारी नहीं होगी अगली किश्त Latest Haryana News

Karnal News: 31 तक पूरा करें मकान का निर्माण वरना जारी नहीं होगी अगली किश्त Latest Haryana News