in

चंडीगढ़ में एक्साइज पॉलिसी 2026-27 पर मंथन: डीसी ने मांगे व्यापारियों से सुझाव, बीयर को बढ़ावा देने का सुझाव,एक हफ्ते में लंबित मामले निपटाने के निर्देश – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में एक्साइज पॉलिसी 2026-27 पर मंथन:  डीसी ने मांगे व्यापारियों से सुझाव, बीयर को बढ़ावा देने का सुझाव,एक हफ्ते में लंबित मामले निपटाने के निर्देश – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

व्यापारियों के साथ बैठक करते डिप्टी कमिश्नर-सह-एक्साइज कमिश्नर निशांत कुमार यादव ।

चंडीगढ़ में वर्ष 2026-27 की एक्साइज पॉलिसी को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता डिप्टी कमिश्नर-सह-एक्साइज कमिश्नर निशांत कुमार यादव ने की। इस बैठक में एक्साइज विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और एक्साइज कारोबार से जुड़े लोग शामिल हुए। बैठक का उ

.

बैठक में एक्साइज कारोबार से जुड़े लोगों और दुकानदारों ने कामकाज से जुड़ी कई समस्याएं बताईं। खासतौर पर उत्पादों के लेबल की मंजूरी और नए लाइसेंस के आवेदनों के निपटारे में हो रही देरी को लेकर नाराजगी जताई गई। व्यापारियों ने कहा कि इन देरी के कारण उनके कारोबार पर सीधा असर पड़ता है। उन्होंने काम करने की प्रक्रिया आसान करने और रुके हुए मामलों को समय पर निपटाने की मांग की।

बीयर को बढ़ावा देने का सुझाव

बैठक में यह सुझाव भी दिया गया कि कम शराब वाली पीने की चीजें, खासकर बीयर को बढ़ावा दिया जाए, ताकि लोग जिम्मेदारी से पीएं और कानूनी कारोबार को फायदा मिले। स्टेकहोल्डर्स ने कहा कि चंडीगढ़ में हरियाणा और उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बीयर की बिक्री के लिए कम लागत वाले लाइसेंस देने पर विचार किया जा सकता है, जिससे इसकी उपलब्धता और बिक्री बढ़ेगी।

व्यापारियों ने यह भी सुझाव दिया कि सरकारी जमीन पर किराये के आधार पर अस्थायी शेड लगाकर शराब के ठेके चलाने की अनुमति दी जाए। इससे न सिर्फ कारोबार अधिक व्यवस्थित तरीके से हो सकेगा, बल्कि प्रशासन को अतिरिक्त राजस्व भी प्राप्त होगा।

बैठक में बीयर को बढ़ावा देने का भी सुझाव मांगा गया है।

एक हफ्ते में लंबित मामले निपटाने के निर्देश

डिप्टी कमिश्नर-सह-एक्साइज कमिश्नर निशांत कुमार यादव ने सभी व्यापारियों की बातों को सुना और उनके व्यावहारिक सुझावों की सराहना की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जहां संभव होगा, वहां इन सुझावों को सार्वजनिक हित, राजस्व और कारोबार की सुगमता को ध्यान में रखते हुए एक्साइज नीति 2026-27 में शामिल किया जाएगा।

लंबित मामलों को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने एक्साइज विभाग को निर्देश दिए कि नए लाइसेंस और लेबल मंजूरी से जुड़े सभी लंबित मामलों का निपटारा एक सप्ताह के भीतर किया जाए।

अगर सोशल मीडिया पर शराब का प्रचार किया तो होगी कार्रवाई।

अगर सोशल मीडिया पर शराब का प्रचार किया तो होगी कार्रवाई।

सोशल मीडिया पर सस्ती शराब के प्रचार पर सख्ती

बैठक में डिप्टी कमिश्नर ने इस बात पर भी गंभीर चिंता जताई कि कुछ विक्रेता सोशल मीडिया पर रील बनाकर तय दरों से कम कीमत पर शराब बेचने का प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि यह एक्साइज अधिनियम का सीधा उल्लंघन है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में दोषी विक्रेताओं के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डिप्टी कमिश्नर ने दोहराया कि चंडीगढ़ प्रशासन पारदर्शी, प्रभावी और व्यापारियों के अनुकूल एक्साइज व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए आगे भी स्टेकहोल्डर्स के साथ नियमित बैठकें होंगी, ताकि एक्साइज नीति को ज्यादा सरल, बेहतर और कानून के मुताबिक बनाया जा सके।

[ad_2]
चंडीगढ़ में एक्साइज पॉलिसी 2026-27 पर मंथन: डीसी ने मांगे व्यापारियों से सुझाव, बीयर को बढ़ावा देने का सुझाव,एक हफ्ते में लंबित मामले निपटाने के निर्देश – Chandigarh News

इंदौर के वेंकटेश इस बार 7 करोड़ में बिके:  IPL के पिछले सीजन में कोलकाता ने 23.75 करोड़ में खरीदा था; रजत पाटीदार रिटेन – Indore News Today Sports News

इंदौर के वेंकटेश इस बार 7 करोड़ में बिके: IPL के पिछले सीजन में कोलकाता ने 23.75 करोड़ में खरीदा था; रजत पाटीदार रिटेन – Indore News Today Sports News

भगोड़े नीरव मोदी की प्रत्यर्पण रोकने के लिए नई अपील:  6,498 करोड़ के PNB घोटाले में भारत नहीं आना चाहता; ब्रिटिश कोर्ट पहले ही मंजूरी दे चुकी Today World News

भगोड़े नीरव मोदी की प्रत्यर्पण रोकने के लिए नई अपील: 6,498 करोड़ के PNB घोटाले में भारत नहीं आना चाहता; ब्रिटिश कोर्ट पहले ही मंजूरी दे चुकी Today World News