सोना ₹1.33 लाख के ऑलटाइम हाई पर: नवंबर में थोक महंगाई बढ़कर माइनस 0.32% हुई; भारत का चीन को एक्सपोर्ट 32.83% बढ़ा Business News & Hub

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर महंगाई से जुड़ी रही। नवंबर में थोक महंगाई (WPI) बढ़कर माइनस 0.32% पर पहुंच गई है। खाने-पीने की चीजें महंगी होने से महंगाई बढ़ी है। इससे पहले अक्टूबर में ये माइनस 1.21% पर आ गई थी। वहीं सितंबर में थोक महंगाई 0.13% और अगस्त में ये 0.52% रही थी।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. सोना ₹1.33 लाख के ऑलटाइम हाई पर:इस साल ₹57 हजार महंगा हो चुका, चांदी आज ₹1,763 गिरकर ₹1.93 लाख किलो हुई

सोना के दाम आज यानी 15 दिसंबर को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार सुबह सोना 1,33,442 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ। हालांकि इसके बाद इसके दाम में थोड़ी गिरावट आई और ये 539 रुपए बढ़कर 1,33,249 रुपए पर बंद हुआ। इससे पहले कल ये 1,32,710 रुपए पर था।

वहीं, चांदी के दाम में आज गिरावट है। 1,763 रुपए गिरकर 1,93,417 रुपए किलो हो गई है। इससे पहले ये 1,95,180 रुपए पर थी। ये इसका ऑल टाइम हाई भी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. नवंबर में थोक महंगाई बढ़कर माइनस 0.32% हुई:खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़े, अक्टूबर में ये माइनस 1.21% पर थी

नवंबर में थोक महंगाई (WPI) बढ़कर माइनस 0.32% पर पहुंच गई है। खाने-पीने की चीजें महंगी होने से महंगाई बढ़ी है। इससे पहले अक्टूबर में ये माइनस 1.21% पर आ गई थी।

वहीं सितंबर में थोक महंगाई 0.13% और अगस्त में ये 0.52% रही थी। कॉमर्स मिनिस्ट्री ने 15 दिसंबर को थोक महंगाई के आंकड़े जारी किए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3.भारत का चीन को एक्सपोर्ट 32.83% बढ़ा:अप्रैल-नवंबर में 12.2 बिलियन डॉलर रहा, पिछले साल 9.2 बिलियन था; नवंबर में ट्रेड डेफिसिट भी कम हुआ

भारत का चीन को एक्सपोर्ट इस साल बढ़ा है। अप्रैल-नवंबर 2025 में भारत का चीन को एक्सपोर्ट 32.83% बढ़कर 12.22 बिलियन डॉलर हो गया। पिछले साल इसी अवधि में यह 9.20 बिलियन डॉलर रुपए रहा था। कॉमर्स मिनिस्ट्री के जारी डेटा से यह जानकारी मिली है। यह बढ़ोतरी ट्रेड डिमांड मजबूत होने और एक्सपोर्ट परफॉर्मेंस बेहतर होने का संकेत दे रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. रुपया ऑल टाइम लो पर:1 डॉलर के मुकाबले 25 पैसे गिरकर 90.74 पर आया, विदेशी फंड्स की निकासी से वैल्यू गिर रही

रुपया आज यानी 15 दिसंबर को डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 90.74 पर आ गया है। PTI के अनुसार ये आज 25 पैसे कमजोर होकर बंद हुआ। अमेरिका ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता और लगातार विदेशी फंड की निकासी ने रुपए पर दबाव बना हुआ है।

रुपया 2025 में अब तक करीब 6% कमजोर हो चुका है। 1 जनवरी को रुपया डॉलर के मुकाबले 85.72 के स्तर पर था, जो अब 90.74 के लेवल पर पहुंच गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. ED ने यस बैंक को-फाउंडर राणा कपूर से पूछताछ की:पब्लिक फंड अनिल अंबानी की कंपनियों में निवेश करने का आरोप; ₹11,000 करोड़ का मिसयूज

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर से अनिल अंबानी समूह की कंपनियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की। कपूर का बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत दर्ज किया गया है।

PTI के मुताबिक अनिल अंबानी की कंपनियों में ₹11,000 करोड़ ये ज्यादा का पब्लिक फंड भेजा गया है, जिसका मिसयूज हुआ है। ED का दावा है कि इस मामले में लोगों के पैसे को यस बैंक के जरिए अनिल अंबानी की कंपनियों में भेजा गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/gold-reaches-all-time-high-of-133-lakh-136678468.html

Leave a Comment