दुल्हन इंतजार करती रह गई, दूल्हा नहीं आया: ​​​​​​​लुधियाना से होशियारपुर आनी थी बारात; दहेज ज्यादा मांगा, अब तलाक में ₹20 लाख लगेंगे – Hoshiarpur News Chandigarh News Updates

[ad_1]

बारात न आने का पता चलने पर रोती हुई दुल्हन।

पंजाब में दुल्हन इंतजार करती रह गई लेकिन बारात नहीं आई। शादी के लिए बनाया खाना भी बर्बाद हो गई। बारात लुधियाना से होशियारपुर के मुकेरियां आनी थी, लेकिन दूल्हे वालों ने कहा कि आपकी हैसियत दहेज देने की नहीं है, इसलिए बारात लेकर नहीं आ रहे।

.

इससे पहले भी 2 बार शादी की तारीख आगे बढ़ाई गई थी। इसके बाद अब 14 दिसंबर को शादी तय हुई तो बारात लाने से मना कर दिया। उनको रिश्तेदारों से फोन कर सूचना दी गई।

बारात ने आने की जानकारी देता लड़की का पिता साईं। ये गुज्जर हैं।

बारात न आने के पिता ने बताए कारण

  • पिता बोले-तलाक लेने में लग जाएंगे 20 लाख रुपए: होशियारपुर के मुकेरियां में ब्लॉक हाजीपुर के गांव बेला सरियाना पिता साईं ने बताया कि निकाहनामा हो चुका है। मुस्लिम परिवारों ने एक बार निकाहनामा हो जाए तो फिर बेटी के तलाक के बाद ही वह दूसरी शादी कर सकती है। हमारे भाईचारे में तलाक बहुत महंगा है। हमें तलाक लेने मे ही 20 लाख रुपए लग जाएंगे।
  • धाम पर लाखों रुपए खर्च हो गए: साईं ने कहा कि बेटी की शादी को लेकर गांव के लोगों और भाईचारे को धाम (खाना खिलाना) दी गई। इसमें भी लाखों रुपए खर्च आया। इसके अलावा बारात के लिए भी खाना तैयार किया गया था जो बर्बाद हो गया। इसका आर्थिक बोझ भी हम पर आ गया है। हम गरीब परिवारों से है और पशुपालन ही हमारी आजीविका है।
  • थाना हाजीपुर में दर्ज करवाई शिकायत: पिता साईं ने बताया कि बारात नहीं आने पर उन्होंने इसकी शिकायत थाना हाजीपुर में दे दी है। पुलिस मौके पर पहुंची थी और सारी व्यवस्था देख अपनी रिपोर्ट बनाकर चली गई है। उनकी मांग है कि उनको इंसाफ दिलाया जाए। मुस्लिम भाईचारा भी एकत्रित हो आर्थिक और बेटी को तलाक दिलाने में मदद करे।
लड़की के रिश्तेदार ने बताया कि बेटी के ससुर ने बारात लाने से साफ मना कर दिया।

लड़की के रिश्तेदार ने बताया कि बेटी के ससुर ने बारात लाने से साफ मना कर दिया।

रिश्तेदार बोला- हमने जो खर्च किया वो पुलिस दिलवाए रोशन दीन ने बताया कि हमारी बेटी की जिंदगी खराब कर दी गई है। हमारी इज्जत भी समाज में नहीं रही। अब बेटी की दूसरी शादी करना भी मुश्किल हो जाएगा। बेटी के होने वाले ससुर से बात हुई तो कहने लगा कि हम बारात लेकर नहीं आ रहे। हमें जितना दहेज चाहिए आपके पास उनका दहेज देने की गुंजाइश ही नहीं है। हमने पुलिस से मांग की है कि लड़की का तलाक करवाकर उनको उनका खर्च दिलवा दिया जाए।

लड़की की शादी में पहुंचा मौलवी जानकारी देते हुए।

लड़की की शादी में पहुंचा मौलवी जानकारी देते हुए।

मौलवी बोला-मैं बच्ची की शादी करवाने आया था मौलवी शकील उर्र रहमान ने बताया कि इस्लाम में जब लड़की का निकाह हो जाता है तो तलाक लेना जरूरी होता है। निकाह के बाद दूसरा निकाह नहीं हो सकता। मैं भी निकाह पढ़ने के लिए ही आया था। मेरी मांग है कि बच्ची का तलाक दिलवाया जाए।

[ad_2]
दुल्हन इंतजार करती रह गई, दूल्हा नहीं आया: ​​​​​​​लुधियाना से होशियारपुर आनी थी बारात; दहेज ज्यादा मांगा, अब तलाक में ₹20 लाख लगेंगे – Hoshiarpur News

Leave a Comment