[ad_1]
जींद। आयुष ग्राम सुलेहड़ा में मासिक स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियों के तहत राजकीय उच्च विद्यालय में स्वास्थ्य का महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के साथ-साथ ग्रामीण समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. योगेश कुमार आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जन सेवा समिति सुलेहड़ा के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने भाषणों के माध्यम से संतुलित आहार, नियमित योग-व्यायाम, आयुर्वेदिक जीवनशैली, स्वच्छता एवं रोग निवारण के महत्व पर प्रभावी विचार प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता के परिणामों में कक्षा छठी से शौर्य ने प्रथम तथा कृति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सातवीं में नीतिका प्रथम और दीपांशु द्वितीय स्थान पर रहे। कक्षा आठवीं में अश्मि ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि कक्षा नौवीं में मांशू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि पार्षद पवन सुलेहड़ा ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों और युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। डॉ. योगेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आयुष ग्राम सुलेहड़ा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को आयुर्वेदिक पद्धति, योग और प्राकृतिक जीवनशैली से जोड़कर उन्हें स्वस्थ रखना है।
[ad_2]

