in

एशेज टेस्ट: तीसरे मैच के लिए इंग्लैंड टीम में बदलाव: गस एटकिंसन बाहर; जोश टंग को मौका; 17 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा मुकाबाला Today Sports News

एशेज टेस्ट: तीसरे मैच के लिए इंग्लैंड टीम में बदलाव:  गस एटकिंसन बाहर; जोश टंग को मौका; 17 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा मुकाबाला Today Sports News

[ad_1]

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछड़ रही इंग्लैंड टीम ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है।

एडिलेड में बुधवार से शुरू हो रहे इस अहम मुकाबले के लिए तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को बाहर कर उनकी जगह जोश टंग को टीम में शामिल किया है।

गस एटकिंसन को दो मैचों में मिले केवल 3 विकेट गस एटकिंसन पहले दो टेस्ट में खास असर नहीं छोड़ पाए थे। पर्थ और ब्रिस्बेन में खेले गए मुकाबलों में इंग्लैंड को आठ-आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी, जहां एटकिंसन ने कुल 236 रन लुटाए और सिर्फ तीन विकेट ही ले सके। खराब प्रदर्शन के चलते टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बाहर करने का फैसला लिया।

जोश टंग को इस सीरीज में खेलने का मौका दिया गया है और यह उनका सातवां टेस्ट होगा। वह अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण में जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स और कप्तान बेन स्टोक्स के साथ नजर आएंगे।

इंग्लैंड 2-0 से पीछे है।

इंग्लैंड 2-0 से पीछे है।

स्पिन विभाग में कोई बदलाव नहीं स्पिन विभाग में इंग्लैंड ने कोई बदलाव नहीं किया है। ऑफ स्पिनर विल जैक्स ने अपनी जगह बरकरार रखी है, जबकि शोएब बशीर को फिर मौका नहीं मिला। दौरे से पहले बशीर को इंग्लैंड का नंबर एक स्पिनर माना जा रहा था, लेकिन पर्थ में इंग्लैंड ने बिना स्पिनर के खेला। ब्रिसबेन टेस्ट में जैक्स को मौका मिला, जहां उन्होंने भले ही सिर्फ 11.3 ओवर गेंदबाजी की और 1 विकेट लेकर 34 रन दिए, लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने बेहतरीन संयम दिखाया। दूसरी पारी में जैक्स ने 41 रन की अहम पारी खेली और बेन स्टोक्स के साथ 96 रन की साझेदारी की।

बल्लेबाजी क्रम में भी इंग्लैंड ने कोई बदलाव नहीं किया है। खराब फॉर्म से जूझ रहे ओली पोप ने नंबर तीन पर अपनी जगह बचा ली है। युवा खिलाड़ी जैकब बेथेल को एक बार फिर इंतज़ार करना होगा।

सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे फिलहाल पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 0-2 से पीछे है। पहले दो टेस्ट कुल मिलाकर सिर्फ छह दिनों में हार जाने के बाद टीम पर काफी दबाव है। ऐसे में एडिलेड टेस्ट इंग्लैंड के लिए ‘करो या मरो’ जैसा मुकाबला माना जा रहा है। अगर यहां हार मिली, तो सीरीज़ में वापसी की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और जोश टंग।

_______ ________

स्पोर्ट्स की यह खबर पढ़ें…

हार्दिक पहले भारतीय, जिनके नाम 1000 रन और 100 विकेट:गिल 2025 के नंबर-1 बैटर, अभिषेक का तीसरी बार पहली बॉल पर सिक्स, रिकॉर्ड्स

भारत ने टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। रविवार को 118 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में 7 विकेट से मैच जीता। साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 117 रन पर सिमट गई थी। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
एशेज टेस्ट: तीसरे मैच के लिए इंग्लैंड टीम में बदलाव: गस एटकिंसन बाहर; जोश टंग को मौका; 17 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा मुकाबाला

ऑस्ट्रेलिया का हीरो अहमद- आतंकियों से निहत्था भिड़ा:  राइफल छीनी, भाई से कहा- कुछ हुआ तो परिवार को बताना, लोगों की जान बचाते हुए मरा Today World News

ऑस्ट्रेलिया का हीरो अहमद- आतंकियों से निहत्था भिड़ा: राइफल छीनी, भाई से कहा- कुछ हुआ तो परिवार को बताना, लोगों की जान बचाते हुए मरा Today World News

बिल गेट्स से लेकर नील मोहन तक, अपने बच्चों को सोशल मीडिया से दूर क्यों रख रहे टेक दिग्गज? Today Tech News

बिल गेट्स से लेकर नील मोहन तक, अपने बच्चों को सोशल मीडिया से दूर क्यों रख रहे टेक दिग्गज? Today Tech News