नई दिल्ली14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 8 की वैल्यू बीते हफ्ते के कारोबार में ₹79,130 करोड़ गिरी है। इस दौरान बजाज फाइनेंस टॉप लूजर रही। कंपनी का वैल्यूएशन 19,290 रुपए कम होकर ₹6.33 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. विदेशी निवेशकों ने दिसंबर में बाजार से ₹17,955 करोड़ निकाले:इस साल ₹1.60 लाख करोड़ की बिकवाली कर चुके; घरेलू निवेशकों ने ₹39,965 करोड़ इन्वेस्ट किए

फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPIs) ने दिसंबर के पहले 12 दिनों में भारतीय शेयर बाजार से ₹17,955 करोड़ (2 बिलियन डॉलर) की बिकवाली की है। NSDL डेटा के मुताबिक, 2025 में कुल निकासी ₹1.60 लाख करोड़ ($18.4 बिलियन) पहुंच गई।
नवंबर में ₹3,765 करोड़ की बिकवाली हुई थी। अक्टूबर में ₹14,610 करोड़ की खरीदारी के बाद फिर निकासी शुरू हो गई। इस तरह विदेशी निवेशक इस साल में अब तक 1.60 लाख करोड़ रुपए शेयर बाजार से निकाल चुके हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2.टॉप-10 कंपनियों में 8 की वैल्यू ₹79,130 करोड़ घटी:रिलायंस का मार्केट कैप ₹20,434 करोड़ बढ़ा; कंस्ट्रक्शन कंपनी L&T की वैल्यू ₹5.60 लाख करोड़ हुई

मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 8 की वैल्यू बीते हफ्ते के कारोबार में ₹79,130 करोड़ गिरी है। इस दौरान बजाज फाइनेंस टॉप लूजर रही। कंपनी का वैल्यूएशन 19,290 रुपए कम होकर ₹6.33 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है।
इसके अलावा सबसे बड़ी गिरावट ICICI बैंक में ₹18,516 करोड़ और एयरटेल में ₹13,885 करोड़ रही। अब इनकी वैल्यू ₹9.77 लाख करोड़ और ₹11.88 लाख करोड़ पर आ गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. SBI ने FD की ब्याज दरों में कटौती की:’अमृत वृष्टि’ स्कीम में अब 6.45% ब्याज मिलेगा, यहां देखें नई इंटरेस्ट रेट्स

रिजर्व बैंक के रेपो रेट में 0.25% की हालिया कटौती का असर दिखने लगा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में कटौती की है। SBI ने अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ‘अमृत वृष्टि’ की ब्याज दरों में 0.15% की कटौती की है।
अब SBI ‘अमृत वृष्टि’ के तहत 444 दिनों के लिए FD कराने पर 6.45% सालाना ब्याज मिलेगा। वहीं सीनियर सिटिजन को सालाना 6.95% के हिसाब से ब्याज मिलेगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. KSH इंटरनेशनल का IPO 16 दिसंबर से ओपन होगा:इसमें 18 दिसंबर तक निवेश कर सकेंगे, मिनिमम 14,976 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे

KSH इंटरनेशनल लिमिटेड का IPO 16 दिसंबर से ओपन होगा। इसमें 18 दिसंबर तक निवेश कर सकेंगे। कंपनी इस इश्यू के जरिए 710 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। IPO में 420 करोड़ रुपए के फ्रैश शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं प्रमोटर्स 290 करोड़ रुपए के शेयर (ऑफर-फॉर-सेल) बेचेंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/8-of-the-top-10-companies-lost-79130-crore-in-value-136669239.html