in

Bhiwani News: सबसे अधिक बागड़ के मतदाताओं ने दिखाया रुझान, 60.5 फीसदी पर सिमटा भिवानी Latest Haryana News

[ad_1]

Voting in Bhiwani limited to 60.5 percent

भिवानी में सजाया गया मतदान केंद्र।

भिवानी। विधानसभा (विस) चुनावों में शाम साढ़े छह बजे बाद मतदान का रुझान स्पष्ट हो गया। इसमें लोहारू बागड़ क्षेत्र के मतदाताओं ने मतदान के प्रति अधिक रुझान दिखाया है। जबकि भिवानी विस क्षेत्र में मतदान 60.5 फीसदी पर ही सिमटकर रह गया।

Trending Videos

भिवानी जिले के लोहारू विस क्षेत्र में 79.2, तोशाम में 70.7, बवानीखेड़ा में 70.2 और भिवानी में 60.5 फीसदी मतदान रहा। जिले की चारों विस क्षेत्र में औसतन 69.8 फीसदी लोगों ने ही मतदान में हिस्सा लिया। पिछले नतीजों के लिहाज से भिवानी जिले में 2019 विस चुनावों में लोहारू विस क्षेत्र में 72.8, भिवानी में 61.1, तोशाम में 70.8, बवानीखेड़ा में 68.3 फीसदी मतदान हुआ था।

चुनाव में शनिवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। लेकिन सुबह मतदान बूथों पर मतदाताओं की कतार गायब थी। इक्का दुक्का मतदाता ही बूथों पर पहुंच रहे थे। शुरुआत में मतदान की रफ्तार काफी धीमी देखकर राजनीतिक दलों और चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज हो गई थी। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ने लगा और चिलचिलाती धूप होने लगी इसी के साथ मतदान बूथों पर भी माहौल गर्म होने लगा।

ग्रामीण क्षेत्र के बूथों पर मतदाताओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई। लेकिन शहरी दायरे में दोपहर बाद ही बूथों पर मतदान ने रफ्तार पकड़ी। नतीजों के हिसाब से भिवानी 60.5 फीसदी मतदान में सबसे पिछड़ गया। जबकि दूसरे नंबर पर पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल का गढ़ तोशाम रहा। जहां मतदान प्रतिशत 70.7 फीसदी दर्ज किया गया।

इसी तरह बवानीखेड़ा में 70.2 फीसदी मतदान के साथ ही तीसरे पायदान पर रहा। वहीं लोहारू में सबसे अधिक 79.2 फीसदी मतदान कर बागड़ के लोगों ने राजनीतिक जागरूकता दिखाई। लोहारू में भाजपा से पूर्व वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल और कांग्रेस के राजबीर फरटिया के बीच सीधी टक्कर बनी है। यहां के मतदाता भी काफी जागरूक हैं। लोकसभा चुनाव में भी यहां के मतदाताओं ने 69.22 फीसदी पर अपनी बढ़त बनाए रखी थी। लोकसभा चुनाव के मुकाबले लोहारू विस क्षेत्र में दस फीसदी अधिक मतदान दर्ज हुआ है।

2019 के विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत ये रहा

विधानसभा क्षेत्र- मत प्रतिशत में

लोहारू- 72.8

भिवानी- 61.1

तोशाम- 70.8

बवानीखेड़ा- 68.3

2024 के विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत की स्थिति

लोहारू- 79.2

भिवानी- 60.5

तोशाम- 70.7

बवानीखेड़ा- 70.2

ये है जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की स्थिति

विधानसभा क्षेत्र- कुल मतदाता- मतदान- प्रतिशत

बवानीखेड़ा- 2,15,564- 1,51,320- 70.2

भिवानी- 2,36,537- 1,43,214- 60.5

लोहारू- 2,06,663- 1,63,752- 79.2

तोशाम- 2,21,442- 1,56,465- 70.7

[ad_2]
Bhiwani News: सबसे अधिक बागड़ के मतदाताओं ने दिखाया रुझान, 60.5 फीसदी पर सिमटा भिवानी

Jind News: मतदान कर प्रदर्शनी में देखी सांस्कृतिक धरोहर haryanacircle.com

Jind News: मां चंद्रघंटा की अराधना से भक्तिमय हुआ शहर haryanacircle.com