[ad_1]
गांव धनाना में एक महिला के साथ तीन साल पहले सहमति संबंध में रह रहे रिंकू जांगड़ा की हत्या मामले में सीआईए द्वितीय की टीम ने शनिवार को छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से तीन छात्र हैं। पुलिस ने इन सभी को सिर मुंडवाकर न्यायालय में पेश किया जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि इस मामले में गुरुग्राम के जिम ट्रेनर राहुल (22) निवासी उखलचना, कोंट (झज्जर), बीए द्वितीय वर्ष के छात्र नवदीप कॉलोनी, हिसार निवासी हर्ष (22), भिवानी जिले के धनाना निवासी विक्की उर्फ सरदार (24), गांव तालू निवासी बीए फाइनल के छात्र पंकज (21), खेड़ी दौलतपुर निवासी संदीप उर्फ गोलू और पाबड़ा, हिसार निवासी विक्रम (20) को गिरफ्तार किया है। विक्रम बवानीखेड़ा में हेयर सेलून की दुकान पर काम करता है। संदीप उर्फ गोलू के खिलाफ बवानीखेड़ा पुलिस थाने में आबकारी अधिनियम व लड़ाई-झगड़े के दो केस दर्ज हैं। वह हांसी में आईटीआई का छात्र है।
[ad_2]
रिंकू हत्याकांड: पुलिस ने गिरफ्तार किए 6 आरोपी, सिर मुंडवाकर पुलिस ने कोर्ट में किया पेश


