{“_id”:”693d7b873fe9237c4c0faf49″,”slug”:”video-hooliganism-by-mangalmukhi-community-in-narnaul-2025-12-13″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नारनौल में मंगलामुखी समुदाय की गुंडागर्दी, गाड़ी में की तोड़-फोड़”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नारनौल में मंगलामुखी समुदाय की गुंडागर्दी सामने आई है। यहां उन्होंने एक स्कॉर्पियों गाड़ी में तोड़-फोड़ की है। यहां दो मंगलामुखी गुटों में कुछ दिनों से क्षेत्र को लेकर आपस में विवाद चल रहा था। आरोप है कि कुछ दिनों से भिवानी से मंगलामुखी का एक गुट नारनौल के क्षेत्र में कब्जा जमाने की फिराक में था। इसको लेकर स्थानीय मंगलामुखी के एक गुट ने जिला प्रशासन से शिकायकत की थी और इसका विरोध जताते हुए प्रदर्शन भी किया था। बीते दिन डीसी ने इस मामले को लेकर कहा था कि बाहर से आने वालों को यहां अशांति फैलाने नहीं दी जाएगी।
इस घटना के बाद भिवानी से आए मंगलामुखी के एक गुट ने एक गाड़ी में तोड़-फोड़ कर दी और मौके से फरार हो गए। सीआईडी व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
नारनौल में मंगलामुखी समुदाय की गुंडागर्दी, गाड़ी में की तोड़-फोड़