in

धर्मशाला टी-20, ई-टिकट से होगी स्टेडियम में एंट्री: भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा क्रिकेट मैच, QR कोड व्यवस्था लागू – Dharamshala News Today Sports News

धर्मशाला टी-20, ई-टिकट से होगी स्टेडियम में एंट्री:  भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा क्रिकेट मैच, QR कोड व्यवस्था लागू – Dharamshala News Today Sports News

[ad_1]

14 दिसंबर को धर्मशाला में होने वाले क्रिकेट मैच के लिए ई-टिकट व्यवस्था लागू की गई है।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कल (14 दिसंबर को) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में दर्शकों को पहली बार ई-टिकट (QR कोड के साथ) के जरिए स्टेडियम में एंट

.

यह कदम टिकटों की कालाबाजारी रोकने और प्रवेश प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। धर्मशाला में होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच के लिए हार्ड कॉपी टिकटों के बजाय ई-टिकट का उपयोग किया जाएगा।

दर्शकों की सुविधा के लिए बीसीसीआई ने जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट को आधिकारिक टिकट पार्टनर बनाया है। एचपीसीए के मीडिया सचिव मोहित सूद ने बताया कि टिकट बुकिंग की प्रक्रिया बेहद आसान और सुरक्षित रखी गई है।

मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भरनी होगी

जिन दर्शकों ने www.district.in पर या जोमैटो ऐप के डिस्ट्रिक्ट सेक्शन के माध्यम से टिकट बुक किया है, उन्हें बुकिंग के दौरान नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सही-सही भरना होगा। बुकिंग से पहले विवरण की दोबारा जांच करने की सलाह दी गई है।

बुकिंग पूरी होने के बाद दर्शक अपना ई-टिकट डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं। मोहित सूद के अनुसार, यह नई व्यवस्था टिकट वितरण व्यवस्था को तेज, पारदर्शी और सुरक्षित बनाएगी। यह टिकट नॉन-ट्रांसफरेबल है, यानी जिस मोबाइल नंबर से बुक किया गया है, उसी नंबर का धारक इस टिकट का इस्तेमाल कर सकेगा।

कांगड़ा घाटी के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला किसी बड़े उत्सव से कम नहीं होगा। हाई-एल्टीट्यूड स्टेडियम और रोमांचक टी-20 क्रिकेट का संगम धर्मशाला में यादगार माहौल रचने को तैयार है।

[ad_2]
धर्मशाला टी-20, ई-टिकट से होगी स्टेडियम में एंट्री: भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा क्रिकेट मैच, QR कोड व्यवस्था लागू – Dharamshala News

IPL 2026 की नीलामी में इन 10 विदेशी खिलाड़ियों पर रहेंगी नजर, 3 को मिल सकते हैं 10 Cr से ज्यादा Today Sports News

IPL 2026 की नीलामी में इन 10 विदेशी खिलाड़ियों पर रहेंगी नजर, 3 को मिल सकते हैं 10 Cr से ज्यादा Today Sports News

‘Peace is not far away’ says Erdogan, returning from Putin meeting Today World News

‘Peace is not far away’ says Erdogan, returning from Putin meeting Today World News