in

Gurugram News: राष्ट्रीय लोक अदालत में 90,886 मामलों का निपटारा, 24.93 करोड़ का सेटलमेंट Latest Haryana News

Gurugram News: राष्ट्रीय लोक अदालत में 90,886 मामलों का निपटारा, 24.93 करोड़ का सेटलमेंट  Latest Haryana News

[ad_1]

जिला न्यायालय गुरुग्राम सहित सोहना व पटौदी में कुल 29 पीठों का गठन

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम की ओर से जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला न्यायालय, सोहना एवं पटौदी की सभी पीठों को मिलाकर विभिन्न श्रेणियों के लगभग 97,678 मामलों को सूचीबद्ध किया गया, जिनमें से 90,886 मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा किया गया। इन मामलों के निपटारे से 24.93 करोड़ का सेटलमेंट हुआ।

राष्ट्रीय लोक अदालत के संचालन के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा कुल 27 पीठों का गठन किया गया। इसके अतिरिक्त उप-मंडल सोहना एवं पटौदी में भी लोक अदालत का आयोजन किया गया, जहां सोहना में एक व पटौदी में एक पीठ स्थापित की गई।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण राकेश कादियान ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला न्यायालय, सोहना एवं पटौदी की सभी पीठों को मिलाकर विभिन्न श्रेणियों के लगभग 97,678 मामलों को सूचीबद्ध किया गया। इनमें से 90,886 मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा किया गया। इन मामलों के निपटारे से कुल 24 करोड़ 93 हजार 8 सौ 47 रुपये का सेटलमेंट हुआ।

जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक चालान के त्वरित निपटारे हेतु जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, गुरुग्राम द्वारा गेट नंबर दो के समीप ट्रैफिक हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई। इसमें लोगों को चालान निकलवाने एवं भुगतान करने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।

[ad_2]
Gurugram News: राष्ट्रीय लोक अदालत में 90,886 मामलों का निपटारा, 24.93 करोड़ का सेटलमेंट

वर्ल्ड अपडेट्स:  मस्क और कैलिफोर्निया के गवर्नर के बीच जेंडर को लेकर विवाद; न्यूसम बोले- इलॉन आपकी बेटी आपसे नफरत करती है Today World News

वर्ल्ड अपडेट्स: मस्क और कैलिफोर्निया के गवर्नर के बीच जेंडर को लेकर विवाद; न्यूसम बोले- इलॉन आपकी बेटी आपसे नफरत करती है Today World News

U.S. Envoy Witkoff will travel to Berlin to meet with Zelenskyy and European leaders Today World News

U.S. Envoy Witkoff will travel to Berlin to meet with Zelenskyy and European leaders Today World News