{“_id”:”693d643faf54beb8b2042a83″,”slug”:”video-vinesh-phogat-decision-to-participate-in-the-olympics-has-brought-joy-to-sports-fans-2025-12-13″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”जींद: विनेश फोगाट के ओलंपिक में जाने के फैसले से खेल प्रेमियों में खुशी की लहर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ओलंपियन और जुलाना विधानसभा से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट द्वारा एक बार फिर ओलंपिक में जाने की इच्छा जताने के बाद जुलाना क्षेत्र सहित पूरे हरियाणा के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र के खिलाड़ियों, युवाओं और खेल प्रेमियों का मानना है कि विनेश फोगाट यह कदम अपने उस अधूरे सपने को पूरा करने के लिए उठा रही हैं, जो पिछली ओलंपिक यात्रा में किन्हीं कारणों से अधूरा रह गया था।
विनेश फोगाट न केवल जुलाना की पहचान हैं, बल्कि वह देश की उन चुनिंदा महिला पहलवानों में शामिल हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। एशियाई खेलों, कॉमनवेल्थ गेम्स और विश्व कुश्ती प्रतियोगिताओं में उनके शानदार प्रदर्शन को आज भी खेलप्रेमी याद करते हैं। ओलंपिक में जाने की उनकी नई घोषणा ने यह साफ कर दिया है कि राजनीति में सक्रिय रहने के बावजूद खेल के प्रति उनका जुनून और समर्पण आज भी पहले जैसा ही है।