in

Fatehabad: सीएम सैनी ने MM कॉलेज में सांसद खेल महोत्सव के ग्रैंड फिनाले में की शिरकत, पंचनद सदन का किया शुभारंभ Haryana Circle News

Fatehabad: सीएम सैनी ने MM कॉलेज में सांसद खेल महोत्सव के ग्रैंड फिनाले में की शिरकत, पंचनद सदन का किया शुभारंभ  Haryana Circle News

[ad_1]

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज फतेहाबाद जिले के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने मनोहर मेमोरियल (एमएम) कॉलेज में आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 के ग्रैंड फिनाले समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस दौरान उनके साथ खेल एवं युवा मामले मंत्री कृष्ण बेदी सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

सांसद खेल महोत्सव फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा है, जिसमें गांव, ब्लॉक और संसदीय क्षेत्र स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। फतेहाबाद में इस महोत्सव का ग्रैंड फिनाले बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए और युवाओं को खेलों की ओर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं, बल्कि युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर रखने में भी मदद करते हैं।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पंचनद सदन का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला प्रभारी एवं विधायक विनोद भ्याना उनके साथ मौजूद रहे। पंचनद सदन जिले की एक महत्वपूर्ण विकास परियोजना है, जिससे स्थानीय लोगों को सुविधाएं मिलेंगी। सीएम ने इस अवसर पर जिले को कई अन्य विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी और नई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।

 

[ad_2]

Rewari News: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने एसडीएम से मांगी माफी, बोले-मुझसे गलती हुई  Latest Haryana News

Rewari News: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने एसडीएम से मांगी माफी, बोले-मुझसे गलती हुई Latest Haryana News

परियोजनाओं पर समन्वय से कार्य करें सभी विभाग : राव नरबीर  Latest Haryana News

परियोजनाओं पर समन्वय से कार्य करें सभी विभाग : राव नरबीर Latest Haryana News