- Hindi News
- Business
- Silver Surges ₹17,000 In A Week To Record Highs, Gold Up ₹4,000 | India Precious Metals Rally December 2025
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे हफ्ते तेजी रही। हालांकि इस हफ्ते चांदी में बड़ी बढ़त देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 5 दिसंबर को एक किलो चांदी की कीमत 1,78,210 प्रति किलोग्राम थी, जो एक हफ्ते में 16,970 रुपए बढ़कर 1,95,180 रुपए/kg पहुंच गई है। यह चांदी की अब तक की सबसे ऊंची कीमत है।
इधर, सोने में भी इस हफ्ते बड़ा उछाल रहा। IBJA के अनुसार, पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 5 दिसंबर को 1,28,592 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो शुक्रवार (12 दिसंबर) तक 4,118 रुपए बढ़कर 1,32,710 रुपए पर पहुंच गया है। यह सोने की अब तक की सबसे महंगी कीमत है।
इस साल सोना ₹56,548 और चांदी ₹1,09,163 महंगी हुई
- इस साल अब तक सोने की कीमत 56,548 रुपए (74.25%) बढ़ी है। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए का था, जो अब 1,32,710 रुपए हो गया है।
- चांदी का भाव भी इस दौरान 1,09,163 (126.91%) रुपए बढ़ गया है। 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जो अब 1,95,180 रुपए प्रति किलो हो गई है।

आपके शहर में सोना-चांदी किस भाव में मिल रहा है, ये भी देख लीजिए…

अलग-अलग शहरों में रेट्स अलग क्यों होते हैं?
IBJA की सोने की कीमतों में 3% GST, मेकिंग चार्ज, ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होता। इसलिए शहरों के रेट्स इससे अलग होते हैं। इन रेट्स का इस्तेमाल RBI सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के रेट तय करने के लिए करता है। कई बैंक गोल्ड लोन के रेट तय करने के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं।
गोल्ड में तेजी के 3 प्रमुख कारण
- डॉलर कमजोर – अमेरिका के ब्याज दर घटाने से डॉलर कमजोर हुआ और सोने की होल्डिंग कॉस्ट कम हुई, इससे लोग खरीदने लगे।
- जियोपॉलिटिकल – रूस-यूक्रेन जंग और दुनिया में तनाव बढ़ने से निवेशक सोने को सबसे सुरक्षित निवेश मानकर खरीद रहे हैं।
- रिजर्व बैंक – चीन जैसे देश अपने रिजर्व बैंक में सोना भर रहे हैं, ये सालभर में 900 टन से ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं, इसलिए दाम ऊपर जा रहे हैं।
चांदी में तेजी के 3 प्रमुख कारण
- इंडस्ट्रियल डिमांड – सोलर, इलेक्ट्रॉनिक्स और EV में भारी इस्तेमाल, चांदी अब सिर्फ ज्वेलरी नहीं, जरूरी कच्चा माल बन गई है।
- ट्रंप का टैरिफ डर – अमेरिकी कंपनियां चांदी का भारी स्टॉक जमा कर रही हैं, ग्लोबल सप्लाई में कमी से कीमतें ऊपर चढ़ीं।
- मैन्युफैक्चरर होड़ में – प्रोडक्शन रुकने के डर से सभी पहले से खरीद रहे हैं, इसी वजह से आने वाले महीनों में भी तेजी बनी रहेगी।
2 लाख के पार जा सकती है चांदी
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि जियो पॉलिटिकल टेंशन बने हुए हैं। इससे गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है। इससे गोल्ड की डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में इस साल सोना 1 लाख 35 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं, चांदी 2 लाख रुपए किलो के पार जा सकती है।
सोना खरीदते समय इन 2 बातों का रखें ध्यान
- सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें: हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। हॉलमार्किंग से पता चलता है कि सोना कितने कैरेट का है।
- कीमत क्रॉस चेक करें: सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है।


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/silver-surges-17000-gold-up-4000-in-a-week-india-december-2025-136657673.html

