{“_id”:”693ce001bdf72413c403cb6e”,”slug”:”video-akali-dal-district-presidents-car-attacked-in-tohana-police-begin-investigation-2025-12-13″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”टोहाना में अकाली दल जिला प्रधान की गाड़ी पर हमला, पुलिस जांच में जुटी”,”category”:{“title”:”Crime”,”title_hn”:”क्राइम”,”slug”:”crime”}}
शहर के भुना रोड निवासी शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान मास्टर सुखविंदर सिंह की गाड़ी पर देर रात्रि स्विफ्ट गाड़ी सवार तीन युवकों ने हमला कर दिया और वह मौके से भाग गए। इसके बाद सूचना डायल 112, शहर पुलिस को दी गई, पुलिस की टीम थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है।
जिला प्रधान सुखविंद्र गिल ने बताया कि वह गांव अकावली से चंदड़ के रास्ते टोहाना आ रहे थे, जब वे गोविंदपुर से थोड़ा आगे बाईपास के बीच पहुंचे तो स्विफ्ट डिजायर कार से पांच लड़के उतरे जिनके हाथ में दो रॉड और पिस्तौल थी। आरोपी ने उसकी गाड़ी पर हमला करना शुरू कर दिया और धमकी देकर फरार हो गए। गिल ने बताया कि घटना की सूचना जब डायल 112 पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की जा रही है। उन्होंने प्रशाशन से जल्द से जल्द से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। उसने पुलिस प्रशासन से परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाने की गुहार लगाई है यदि ऐसा ना किया तो प्रशासन के खिलाफ धरना देने की चेतावनी भी दी है।