[ad_1]
रेवाड़ी। जिले में सुपर-100 परीक्षा के लिए अब तक 1468 आवेदन आ चुके हैं। परीक्षा के लिए 9 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। सुपर-100 के तहत राजकीय स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जेईई व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है।
विद्यालय शिक्षा निदेशालय के जारी शेड्यूल के अनुसार सुपर-100 लेवल-1 की परीक्षा 11 फरवरी 2026 को होगी। इसके बाद 15 मार्च 2026 को लेवल-1 की परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। वहीं लेवल-2 की परीक्षा 2 अप्रैल 2026 को होगी। इसका परिणाम 30 अप्रैल 2026 को जारी होगा। इसके बाद 5 मई 2026 से बैच शुरू होने की संभावना है।
राजकीय विद्यालयों में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले होनहार विद्यार्थी जो इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन उनके परिवार के पास इतना सामर्थ्य नहीं है कि वह महंगी पढ़ाई करवा सकें। उनकी सहायता व सहयोग के लिए प्रदेश सरकार की यह सुपर-100 स्कीम है। इसमें दाखिल होने के पश्चात विद्यार्थी के रहने, खाने व पढ़ाई का पूरा खर्च प्रदेश सरकार वहन करती है।
पिछले वर्ष 11 विद्यार्थियों का हुआ था चयन
पिछले वर्ष सुपर-100 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले से 11 विद्याथीZ चयनित हुए थे। 4 छात्र और 7 छात्राएं थीं। इन सभी को सरकार की ओर से सुपर-100 की कोचिंग उपलब्ध करवाई जा रही है।
खंडस्तर पर आवेदन की स्थिति
खंड- आवेदन संख्या
बावल
जाटूसाना
खोल
नाहड़
रेवाड़ी
कुल
सुपर-100 का शेड्यूल
आवेदन की शुरूआत
प्रथम चरण की परीक्षा
परीक्षा का परिणाम
द्वितीय चरण की परीक्षा
परीक्षा का परिणाम
नया बैच प्रारंभ
सुपर-100 परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थी 9 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल जिले में अब तक 1468 आवेदन आ चुके हैं। सुपर-100 के तहत राजकीय स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जेईई व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।-रेनू यादव, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, शिक्षा विभाग रेवाड़ी।
[ad_2]
Rewari News: जिले में सुपर-100 के लिए आए 1468 आवेदन, 11 फरवरी को होगी पहली परीक्षा


