{“_id”:”693bec5b5ccbd3cd5d042f06″,”slug”:”video-your-capital-your-rights-awareness-program-started-in-dadri-2025-12-12″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दादरी में आपकी पूंजी, आपका अधिकार जागरूकता कार्यक्रम हुआ शुरू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय एवं आरबीआई के निर्देशानुसार दादरी जिले में शुक्रवार को आपकी पूंजी, आपका अधिकार जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्थानीय आदर्श धर्मशाला में उपायुक्त डॉ. मुनीश नागपाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उपायुक्त डॉ. मुनीश नागपाल ने अपने संबोधन में कहा कि जिन बैंक खातों में 10 वर्ष से जमा पूंजी पड़ी हुई है और कोई भी लेनदेन नहीं हुआ है, अब उनमें जमा पूंजी लाभार्थी या लाभार्थी के परिवार के सदस्य को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में 41 हजार 500 खाते निष्क्रिय हैं जिसमें 17 करोड़ रुपये की धनराशि जमा है।
कोई भी व्यक्ति आरबीआई के उदगम पोर्टल पर जाकर भी यह जांच कर सकते हैं कि उनके या उनके परिजनों के नाम से कोई पुराना खाता या जमा राशि मौजूद है या नहीं। इसके अलावा इच्छुक लोग अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर केवाईसी दस्तावेजों के साथ दावा भी दर्ज करा सकते हैं।
कार्यक्रम में एलडीएम दीपक रंगा ने कहा कि भारत सरकार एवं आरबीआई की संयुक्त पहल पर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा और जो भी लाभार्थी है उनको उनका पैसा अवश्य मिलेगा। इस दौरान पीएनबी मंडल प्रमुख सुनीता कुमारी सहित विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रबंधक भी मौजूद रहे।
[ad_2]
दादरी में आपकी पूंजी, आपका अधिकार जागरूकता कार्यक्रम हुआ शुरू