in

Gurugram News: दूषित पानी से 100 से ज्यादा लोग बीमार Latest Haryana News

Gurugram News: दूषित पानी से 100 से ज्यादा लोग बीमार  Latest Haryana News

[ad_1]

50 घरों के पानी के नमूने जन स्वास्थ्य विभाग की लैब में भेजे गए

संवाद न्यूज एजेंसी

गुरुग्राम। सेक्टर 70 ए स्थित बीपीटीपी एस्टेयर गार्डन में दूषित पेयजल के कारण 100 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए। सोसाइटी के करीब 50 घरों के पानी के नमूने जन स्वास्थ्य विभाग की लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। सिविल सर्जन द्वारा शनिवार को सोसाइटी में एक हेल्थ कैंप आयोजित कर निवासियों के स्वास्थ्य की जांच कराई जाएगी।

निवासियों के अनुसार पिछले एक हफ्ते से सोसाइटी के विभिन्न ब्लॉक में भूरा, चिपचिपा और मटमैला पानी आ रहा था। पानी में सीवेज की दुर्गंध थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इलाके से गुजर रहे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से पेयजल की लाइन का कहीं क्राॅस कनेक्शन हो गया है या पानी की कमी की पूर्ति के लिए जो टैंकर मंगाए जा रहे हैं, वह पानी गंदा हो। गंदे पानी के कारण सोसाइटी के लोगों को उल्टी, दस्त, पेट में मरोड़, त्वचा में चकते जैसी शिकायत होने लगी और हर ब्लॉक लोग व्यक्ति बीमार हो गए।

निवासियों ने बिल्डर की मेंटनेंस एजेंसी को इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार माना है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जसवंत राव ने बताया कि हालांकि लोगों ने पानी के नमूने निजी लैब में जांच के लिए दिए हैं मगर लोक निर्माण के जन स्वास्थ्य विभाग की सरकारी लैब में भी घरों से पानी के नमूने भेजे गए। प्रारंभिक फील्ड जांच में पानी में अत्यधिक गंदलापन और बैक्टीरिया पाया गया।

आरडब्ल्यूए महासचिव आरुषि शुक्ला ने बताया कि सोसाइटी के 30 से ज्यादा लोगों ने आस-पास के क्लीनिक और अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवाया। 5- 6 दिसंबर को गंदे पानी की आपूर्ति शुरू हुई, 8 दिसंबर को सबसे ज्यादा गंदा पानी आया और बहुत सारे लोग बीमार हो गए। इस मुद्दे को लेकर निवासियों ने उपायुक्त, सिविल सर्जन और लोक निर्माण (जन स्वास्थ्य विभाग) को शिकायत दी है। इस मामले में जांच होनी चाहिए। सोसाइटी के बुजुर्ग, बच्चे बीमार हैं। अभी भी निवासी अपनी जेब से पानी खरीदकर पीने के लिए विवश हैं।

[ad_2]
Gurugram News: दूषित पानी से 100 से ज्यादा लोग बीमार

राष्ट्रीय लोक अदालत; अंबाला में फैली अफवाह, बिजली बिल कम कराने कोर्ट पहुंचे लोग Latest Haryana News

राष्ट्रीय लोक अदालत; अंबाला में फैली अफवाह, बिजली बिल कम कराने कोर्ट पहुंचे लोग Latest Haryana News

Rewari News: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने एसडीएम से मांगी माफी, बोले-मुझसे गलती हुई  Latest Haryana News

Rewari News: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने एसडीएम से मांगी माफी, बोले-मुझसे गलती हुई Latest Haryana News