in

Sonipat News: उत्साह …चेहरे पर झलकी पहली बार मतदान करने की खुशी Latest Haryana News

Sonipat News: उत्साह …चेहरे पर झलकी पहली बार मतदान करने की खुशी Latest Haryana News

[ad_1]

सोनीपत। विधानसभा में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं ने लोकतंत्र में अपनी भूमिका को सुनिश्चित करते हुए क्षेत्र के मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट डाला। कुछ जगहों पर युवाओं ने परिजनों के साथ जाकर मतदान किया।

Trending Videos

युवा मतदाताओं में पहली बार मतदान करने के बाद गौरव व काफी उत्साह देखने को मिला। युवाओं ने इन लम्हों को कैमरे में कैद किया। साथ ही युवाओं ने पहली बार वोट डालने के बाद अमर उजाला के साथ अपने अनुभव साझा किए।

मैंने पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल किया है। मैंने ऐसे जनप्रतिनिधि को वोट दिया है, जो क्षेत्र की समस्या का समाधान कर सकें। पहली बार मतदान करना मेरे लिए काफी उत्साहजनक रहा। युवाओं को मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

– आर्यन त्यागी, गढ़ी केसरी, गन्नौर

प्रदेश की प्रगति व उन्नति के लिए मैंने वोट डाला है। प्रदेश की सरकार चुनने का मौका पांच साल में एक बार मिलता है। युवाओं को सरकार से काफी उम्मीदें होती हैं। उनके लिए सरकार बेहतर शिक्षा व रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगी। इन्हीं मुद्दों को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने मतदान डाला है।

– सिमरन, गांव बादशाहपुर माच्छरी

पहली बार मतदान करके काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। हमारे प्रदेश व क्षेत्र को विकास की राह पर लेकर जाने वाले प्रत्याशी को वोट दिया है। रोजगार व शिक्षा के साथ काफी मुद्दे हैं जिनको ध्यान में रखकर वोट डाला है।

– सोनिया, बाबा कॉलोनी, सोनीपत

चुनाव में पहली बार वोट डालना काफी उत्साहित करने वाला रहा। मैंने अपना पहला मत पिता रवीश कुमार व माता अमिता बरवाला के साथ मतदान केंद्र पर जाकर किया। अब तक अपने परिजनों को मतदान करते हुए देखा था, लेकिन खुद वोट डालने का अनुभव बहुत अच्छा रहा।

– जिया, मॉडल टाउन, सोनीपत

आज पहली बार माता सीमा व पिता शैलेंद्र के साथ राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन में बने बूथ पर जाकर मतदान किया है। वोट डालकर बहुत खुश हूं। वोट डालना सबका अधिकार है। सभी को मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी को अपने वोट का प्रयोग करना चाहिए।

– सुधा, मॉडल टाउन, सोनीपत

मैंने विधानसभा के चुनाव में पहली बार माता शीला व पिता रामदिया के साथ राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में बने बूथ पर जाकर वोट डाला है। जिससे काफी उत्साहित हूं। प्रदेश में मजबूत और ईमानदार सरकार बने। जो प्रदेश को विकास की राह पर लेकर जाए। मैंने क्षेत्र के विकास, व रोजगार मुद्दे को ध्यान में रखकर वोट दिया है।

– निशु, पटेल नगर, सोनीपत

लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर काफी गौरव महसूस कर रही हूं। अपने क्षेत्र व प्रदेश में शिक्षा के स्तर को ध्यान में रखकर पहली बार वोट डाला है। सभी को जाति, धर्म व समुदाय से ऊपर उठकर प्रदेश के हित में मतदान करना चाहिए।

– रुपाली, राई

मुझे पहली बार विधानसभा में जनप्रतिनिधि चुनने का अवसर मिला। जिससे मैं बहुत खुश हूं। मैंने ऐसे जनप्रतिनिधि को मत डाला है जो विधानसभा में महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए आवाज उठाए। शिक्षा का स्तर बढ़ाने की तरफ कदम उठाए जाने चाहिए।

-साक्षी भारद्वाज, बड़वासनी

मैंने अपना मत विकास के नाम पर दिया है। क्षेत्र में बेहतर तरीके से विकास करने वाले जनप्रतिनिधि को अपना मतदान डाला है। जो आम जन की समस्याओं को अपनी समझ कर समाधान करें।

रिया, गांव कुमासपुर

सरकार ऐसी होनी चाहिए जो युवाओं को उनकी योग्यता के हिसाब से रोजगार प्रदान कराए। बेरोजगारी प्रदेश में समस्या बनती जा रही है। सरकार को चाहिए कि रोजगार के नए अवसर प्रदान कराए। जिससे युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो सके।

-वंश कौशिक, राई

[ad_2]
Sonipat News: उत्साह …चेहरे पर झलकी पहली बार मतदान करने की खुशी

ODI और T20 सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान, 2 अलग-अलग कप्तानों को मिली जिम्मेदारी – India TV Hindi Today Sports News

ODI और T20 सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान, 2 अलग-अलग कप्तानों को मिली जिम्मेदारी – India TV Hindi Today Sports News

Sonipat News: चुनावी ड्यूटी में भेजीं 10 बसें, यात्री रहे परेशान Latest Haryana News

Sonipat News: चुनावी ड्यूटी में भेजीं 10 बसें, यात्री रहे परेशान Latest Haryana News