{“_id”:”693c7b3ec709145dc9024d33″,”slug”:”sanaya-and-purva-singh-first-in-poetry-competition-rohtak-news-c-17-roh1020-776784-2025-12-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: कविता प्रतियोगिता में सनाया व पूर्व सिंह प्रथम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
2-मॉडल स्कूल कलानौर में कविता प्रतियोगिता के दौरान कक्षा चौथी के विद्यार्थियों के साथ मौजूद प्र – फोटो : 1
रोहतक। मॉडल स्कूल कलानौर में कक्षा चौथी के विद्यार्थियों के लिए कविता प्रतियोगिता की गई। प्रतियोगिता में सनाया व पूर्व सिंह प्रथम, साक्षी व दक्ष तोमर द्वितीय और वर्षा व दक्ष रोहिला तृतीय रहे। सांत्वना पुरस्कार नैतिक को दिया गया। प्रतियोगिता का संचालन अध्यापिका पूनम ने किया। अध्यापिका सुमन व ऋचा ने जज किया। बच्चों ने विभिन्न विषयों से संबंधित कविताएं सुनाकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर उपायुक्त सचिन गुप्ता, प्राचार्य प्रवीन खुराना व सचिव राजेश कुमार सहगल ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Rohtak News: कविता प्रतियोगिता में सनाया व पूर्व सिंह प्रथम