{“_id”:”693a7cf72aeee1a6240305db”,”slug”:”video-employees-of-rohtak-pgi-gheraoed-the-chief-ministers-residence-in-kurukshetra-demanding-to-be-included-in-the-skill-development-program-2025-12-11″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रोहतक पीजीआई के कर्मचारियों ने कौशल रोजगार में शामिल करने की मांग को लेकर कुरुक्षेत्र में सीएम हाउस का किया घेराव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रोहतक पीजीआई के विभिन्न विभागों में ठेका प्रथा के तहत कार्यरत कर्मचारियों ने कौशल रोजगार में शामिल करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया। यह कर्मचारी 26 नवंबर को रोहतक से पैदल चंडीगढ़ कूच के लिए निकले थे, जो कुरुक्षेत्र में सीएम आवास के सामने आकर अपना धरना जमा कर बैठ गए हैं।
अचानक इन कर्मचारियों के सीएम आवास के सामने बैठने पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। मौके पर यातायात डीएसपी रोहतास कुमार पहुंचे और कर्मचारियों को सीएम आवास से 200 मीटर दूर अपना धरना जारी रखने के लिए मनाते रहे, लेकिन कर्मचारी अपनी मांगों पर अडिग रहे और बोले जब तक मांगें पूरी नहीं होगी तब तक यहां से एक कदम भी नहीं हटेंगे। इन कर्मचारियों में टेक्नीशियन, डाटा ऑपरेटर, माली, धोबी सहित कई तरह के कर्मचारी शामिल है।
प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अडिग हैं और यहां अनिश्चितकालीन धरने की मांग को लेकर उनके दरवाजे के आगे बैठ गए हैं। यह कर्मचारी 26 तारीख से पैदल कुछ करते हुए आज मुख्यमंत्री आवास के सामने पहुंचे हैं और एकदम बिल्कुल गुप्त तरीके से मुख्यमंत्री के एकदम दरवाजे के आकर आकर बैठ गए हैं।
[ad_2]
रोहतक पीजीआई के कर्मचारियों ने कौशल रोजगार में शामिल करने की मांग को लेकर कुरुक्षेत्र में सीएम हाउस का किया घेराव