{“_id”:”693c1b77e64ab51071094cdf”,”slug”:”video-demolition-action-in-four-illegal-colonies-in-gurugram-2025-12-12″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गुरुग्राम: चार अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ की कार्रवाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुग्राम जिला नगर योजनाकार विभाग की प्रवर्तन शाखा ने दो दिन में चार अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पुलिसबल भी मौजूद रहा। डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि गांव बोहडाकलां के राजस्व एरिया में विकसित हो रहीं दो अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ की कार्रवाई शुक्रवार को की गई। उन्होंने बताया कि गांव बोहड़ाकलां में लगभग चार एकड़ में फैली एक अवैध कॉलोनी में तोड़फोड़ अभियान चला, जिसमें पांच औद्योगिक शेड/भवन, दो दुकानें, छह डीपीसी और चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया गया है। वहीं गांव बोहड़ाकलां में लगभग तीन एकड़ में फैली एक अन्य अवैध कॉलोनी में कार्रवाई की गई, जिसमें पांच डीपीसी और एक निर्माणाधीन भवन को ध्वस्त कर दिया गया है।
[ad_2]
गुरुग्राम: चार अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ की कार्रवाई