[ad_1]
- Hindi News
- International
- Pakistan PM Shehbaz Gatecrashes Putin–Erdogan Meeting After Long Wait At Turkmenistan Forum
पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मीटिंग में जबरन घुस गए। इस दौरान पुतिन तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के साथ मीटिंग कर रहे थे।
यह मामला तुर्कमेनिस्तान का है। यहां इंटरनेशनल पीस एंड ट्रस्ट फोरम की मीटिंग हो रही है। इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन और पीएम शहबाज के बीच मीटिंग होनी थी। लेकिन शहबाज को 40 मिनट तक इंतजार कराने के बाद भी पुतिन उनसे मिलने नहीं पहुंचे।
इसके बाद शहबाज थककर वहां से निकल गए और पुतिन-एर्दोगन की चल रही मीटिंग में शामिल होने चले गए। 10 मिनट बाद शहबाज को अकेले वहां से निकलते देखा गया।
कुछ देर बाद जब पुतिन वहां से निकले तो उन्होंने एक पत्रकार को देख आंखों से इशारा किया। यह सभी घटनाएं वीडियो में कैद हो गई हैं। रूसी वेबसाइट आरटी न्यूज ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इस घटना को 4 तस्वीरों में देखिए…

पाकिस्तान पीएम पुतिन से मीटिंग के लिए इंतजार करते हुए।

40 मिनट तक इंतजार करने के बाद पीएम शहबाज खुद उनसे मिलने निकल गए।

10 मिनट बाद शहबाज शरीफ कमरे से निकल गए।

[ad_2]
पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM, VIDEO: रूसी राष्ट्रपति ने 40 मिनट इंतजार कराया था; पत्रकार को देख पुतिन ने आंख मारी

