[ad_1]
Last Updated:
‘देर आए दुरुस्त आए’ यह कहावत अक्षय खन्ना पर एकदम सटीक बैठती है, जो ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत के किरदार में भौकाल मचा रहे हैं. वे फिल्म के असली धुरंधर साबित हुए हैं, जिनकी स्क्रीन प्रेजेंस के आगे सभी सितारे फीके नजर आ रहे हैं. इस बीच, लोग उनकी निजी जिंदगी और परिवार के बारे में जानने को उत्सुक हो गए हैं. दिलचस्प बात है कि वे विनोद खन्ना के एकमात्र बेटे नहीं हैं, जो एक्टर बने. उनका एक सौतेला भाई साक्षी खन्ना भी है, जिसने सिनेमा को करियर बनाया, लेकिन आखिरकार पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए अध्यात्म का रास्ता चुना.
नई दिल्ली: अक्षय खन्ना कमाल के एक्टर हैं. शाहरुख खान भी उनकी तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने रोमांस, कॉमेडी और अब ‘धुरंधर’ से एक्शन में अपना दम दिखाया. बॉबी देओल की तरह उनका अभिनय कौशल जिंदगी की दूसरी पारी में निखर कर सामने आया है. वे विनोद खन्ना के टैलेंटेड बेटे हैं, पर एकमात्र बेटे नहीं है जो एक्टिंग में सक्रिय हैं. अक्षय खन्ना का एक सौतेला भाई भी अभिनय में नाम कमा चुका है. (फोटो साभार: Instagram@akshaye_khanna_)

विनोद खन्ना ने दो शादियां की थीं. पहली पत्नी गीतांजलि संग उनका रिश्ता करीब 14 साल चला. अक्षय खन्ना और राहुल खन्ना पहली पत्नी से विनोद के दो बेटे हैं. विनोद खन्ना ने संन्यास से लौटने के बाद दोबारा शादी की. दूसरी पत्नी कविता से उनके एक बेटा साक्षी खन्ना और बेटी श्रद्धा खन्ना है. विनोद खन्ना के तीनों बेटों राहुल, अक्षय और साक्षी ने एक्टिंग को करियर बनाया, लेकिन अक्षय खन्ना ही सिनेमा में खास मुकाम हासिल कर पाए. हर गुजरते दिन के साथ उनकी परफॉर्मेंस बेहतर होती जा रही है. लेकिन वे विनोद खन्ना के एकमात्र टैलेंटेड बेटे नहीं हैं. (फोटो साभार: Instagram@akshaye_khanna_)

अक्षय और राहुल के बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं, पर उनके सौतेले भाई साक्षी खन्ना के बारे में कम लोगों को पता है. विनोद खन्ना के सबसे छोटे बेटे साक्षी का जन्म 12 मई 1991 को मुंबई में हुआ था. उनका भी एंटरटेनमेंट जगत से गहरा नाता है.(फोटो साभार: Instagram@svkhanna)
Add News18 as
Preferred Source on Google

साक्षी खन्ना ने फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में संजय लीला भंसाली को असिस्ट किया है. वे फिल्म ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा’ में भी सहायक निर्देशक की कुर्सी संभाल चुके हैं, जिसे मिलन लूथरिया ने बनाया था. (फोटो साभार: Instagram@svkhanna)

साक्षी खन्ना ने डायरेक्शन के बाद एक्टिंग में हाथ आजमाया. उन्होंने कई शॉर्ट फिल्मों में काम करने के बाद मिलन लूथरिया की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने को तैयार थे, लेकिन यह रिलीज नहीं हो पाई. उनकी कल्ट फिल्मों में गहरी रुचि रही. (फोटो साभार: Instagram@svkhanna)

साक्षी खन्ना ने फिर खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला. दूसरी ओर, वे आध्यात्मिक दुनिया में ज्यादा तल्लीन रहने लगे, जिससे भौतिक दुनिया को लेकर उनका नजरिया बदल गया. आखिरकार, उन्होंने चमक-दमक से दूर अपनी खास दुनिया बनाई. (फोटो साभार: Instagram@svkhanna)

साक्षी खन्ना भले फिल्मों से ज्यादा लोकप्रिय नहीं हो पाए, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी पॉपुलैरिटी दिखती है. श्रद्धा कपूर, कियारा आडवाणी, रिया चक्रवर्ती जैसे पॉपुलर चेहरे उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. साक्षी को 14 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. (फोटो साभार: Instagram@akshaye_khanna_)
[ad_2]
अक्षय खन्ना का सौतेला भाई, सुपरहिट मूवी में किया काम, सिनेमा से उचटा मन, पिता विनोद की तरह पकड़ी आध्यात्म की राह

