{“_id”:”693bd67f8feb84275b0b716d”,”slug”:”video-employees-demonstrated-in-tohana-fatehabad-regarding-their-demands-2025-12-12″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद के टोहाना में कर्मचारियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन की केंद्रीय परिषद के आह्वान पर ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी 2025 के विरोध में सब डिविजन सिटी टोहाना के कार्यालय के सामने दो घंटे का विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सब यूनिट शहरी प्रधान सूरजमल नैन ने की व मंच का संचालन सब यूनिट सिटी सचिव सुरेश कुमार ने किया।
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से महासंघ ब्लॉक प्रधान बंसी, सह सचिव शमशेर और यूनिट सचिव सुरेश बिश्नोई, कैशियर मनदीप नैन एवम् सब यूनिट धारसूल प्रधान सुरेश, सचिव दीपक ने शिरकत की। मीटिंग को संबोधित करते हुए सब यूनिट प्रधान ने बताया कि हमारी केंद्रीय परिषद ने एक दिसंबर को अतिरिक्त मुख्य सचिव विद्युत विभाग हरियाणा को पत्र के माध्यम से निवेदन किया था कि विभाग में जो तकनीकी कर्मचारी और फील्ड के कर्मचारियों की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी 2025 लागू करने के जो निर्देश जारी किए गए हैं वह पॉलिसी किसी भी रूप में कर्मचारियों के हित में नहीं है, नीति कर्मचारी विरोधी, व्यवहारिक कठिनाई, सुरक्षा संबंधी जोखिम पूर्ण है। बिजली निगम का कार्य स्वरूप अन्य विभागों से सर्वदा भिन्न, अत्यंत तकनीकी, जोखिमपूर्ण तथा उपभोक्ता सेवा से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है। प्रत्येक कार्यालय, शाखा और उपखंड की कार्यप्रणाली, जिम्मेदारियां एवं क्षेत्रीय परिस्थितियों एक दूसरे से अलग है अनेक शाखाओं का तो आपस में कोई प्रत्यक्ष समानता नहीं है। यदि यह पॉलिसी अपने वर्तमान स्वरूप में लागू की गई तो इसमें विभागीय कार्यकुशलता. कर्मचारियों की सुरक्षा, मनोबल और उपभोक्ताओं को मिलने वाली सेवाओं सभी पर गहरा प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इस अवसर पर एएफएम लोकेश, राजकुमार, रणधीर, लाइनमैन सर्वजीत, संजय, उदयवीर आदि कर्मचारी साथियों ने भाग लिया।