in

ड्राइवर की बॉक्सर बेटियां: बड़ी बेटी ने खेलो इंडिया गेम्स में जीता मेडल, दो भी उस राह पर, अब गोल्ड जीतना सपना Haryana News & Updates

ड्राइवर की बॉक्सर बेटियां: बड़ी बेटी ने खेलो इंडिया गेम्स में जीता मेडल, दो भी उस राह पर, अब गोल्ड जीतना सपना Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

हरियाणा के अंबाला की 23 वर्षीय नितिका लांबा ने शहर का नाम एक बार फिर रोशन किया है. नितिका लांबा ने राजस्थान के भरतपुर में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. नितिका की दो और बहनें हैं और पिता कंटोनमेंट बोर्ड में ड्राइवर की नौकरी करते हैं.

अंबाला. हरियाणा के अंबाला की 23 वर्षीय नीतिका लांबा ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. चालक की बेटी नीतिका की दो और बहनें और दोनों ही बॉक्सिंग में नाम कमाना चाहती है.  दरअसल, बीते माह नीतिका लांबा ने राजस्थान के भरतपुर में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में हिस्सा लिया था और फिर बॉक्सिंग में 48 किलोभार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. नीतिका का कोई भाई नहीं है.

नितिका लांबा ने लोकल 18 को बताया कि वह अंबाला के कैंटोनमेंट बोर्ड इलाके में रहती हैं और पिछले 8 सालों से वह बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ले रही है. उनके पिता कैंटोनमेंट बोर्ड में ड्राइवर के पद पर कार्यरत हैं. तीनों बहनों को परिवार की तरफ से खूब सपोर्ट मिल रहा है. उन्होंने बताया कि वैसे तो वह राजस्थान के झुंझुनू में बीए लास्ट ईयर की पढ़ाई कर रही है, लेकिन पढ़ाई के साथ ही रोजाना 4 से 5 घंटे सुबह और शाम के समय बॉक्सिंग की प्रैक्टिस भी कर रही हैं. कई स्टेट लेवल पर भी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुकी है, लेकिन अब उनका सपना है कि वह भारत के लिए विदेशों से भी गोल्ड मेडल जीतकर लाए.

नितिका ने उन्होंने बताया कि इस ब्रॉन्ज मेडल का श्रेय वह अपने परिवार और कोच संजय को देती है, क्योंकि उनकी बदौलत ही वह आज यह मुकाम हासिल कर पाई है. नितिका लांबा के पिता कर्मवीर सिंह ने बताया कि उनकी तीन बेटियां हैं और वह उन्हें बेटों से कम नहीं समझते हैं, क्योंकि उनकी दो बेटियां बॉक्सिंग गेम खेलती है और वह उनका खूब नाम रोशन कर रही है. उन्होंने बताया कि नितिका की बहन कल्पना भी जूनियर एशियन चैंपियन में गोल्ड मेडल जीत चुकी है और वह भी फिलहाल अमृतसर में (BPES) बैचलर ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स की पढ़ाई कर रही है. उन्होंने बताया कि उनकी छोटी बेटी भी फिलहाल सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है, लेकिन अपनी दोनों बड़ी बहनों को देखकर वह भी उनसे प्रेरणा लेकर अब बॉक्सिंग सीखना चाहती है.

उन्होंने बताया कि मेरी तीनों बेटियां, बेटों के मुकाबले परिवार का खूब नाम रोशन करेंगी. अब हमारा परिवार चाहता है कि आने वाले समय में मेरी तीनों बेटियां देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर लाए और अंबाला हरियाणा का खूब नाम रोशन करें.

मंत्री विज ने दिया था ईनाम

कोच संजय कुमार ने बताया कि नितिका लांबा पिछले काफी लंबे समय से अंबाला छावनी के वॉर हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कर रही है. वह रोजाना कई घंटे बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं की तैयारी करती है. उन्होंने कहा कि नीतिका लांबा जैसे ही आज वापस स्टेडियम पहुंची तो उनके सभी साथियों ने लड्डू खिलाकर उनका स्वागत किया है. उन्होंने बताया कि नितिका अपनी प्रैक्टिस के साथ-साथ अपने से जूनियर बच्चों को भी स्टेट लेवल प्रतियोगिताओं की ट्रेनिंग भी देती है. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भी नीतिका लांबा को बधाई देते हुए 11000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी थी.

About the Author

Vinod Kumar Katwal

Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K…और पढ़ें

homeharyana

ड्राइवर की बॉक्सर बेटियां: बड़ी ने जीता मेडल, दो भी उसी राह पर

[ad_2]

सुबह उठते ही सिर में होता है तेज दर्द, एक्सपर्ट से जानें इसका कारण Health Updates

सुबह उठते ही सिर में होता है तेज दर्द, एक्सपर्ट से जानें इसका कारण Health Updates

रिलेशनशिप कंफर्म करने के बाद पहली बार साथ दिखे कृतिका-गौरव, लोग बोले- ‘कितनी प्यारी जोड़ी है’ Latest Entertainment News

रिलेशनशिप कंफर्म करने के बाद पहली बार साथ दिखे कृतिका-गौरव, लोग बोले- ‘कितनी प्यारी जोड़ी है’ Latest Entertainment News