in

ICC वनडे रैकिंग में रो-को का जलवा: रोहित नंबर-1, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 शतक लगाने वाले विराट नंबर-2, दोनों में सिर्फ 8 पॉइंट्स का अंतर Today Sports News

ICC वनडे रैकिंग में रो-को का जलवा:  रोहित नंबर-1, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 शतक लगाने वाले विराट नंबर-2, दोनों में सिर्फ 8 पॉइंट्स का अंतर Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

ICC वनडे बैटिंग रैंकिंग में एक बार फिर रो-को यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली का जलवा बरकरार है। नंबर-1 पर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार लगातार दो शतक और एक अर्धशतक लगाने वाले विराट कोहली नंबर-2 पर आ गए हैं। ICC ने बुधवार को वीकली रैंकिंग जारी की।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 302 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए विराट ने दो स्थान की बढ़त हासिल की है। रोहित उनसे सिर्फ आठ रेटिंग पॉइंट आगे हैं। रोहित ने सीरीज में 146 रन बनाए थे।

भारत का अब अगला वनडे टूर्नामेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से खेला जाना है। तब सबकी नजरें कोहली-रोहित की नंबर-1 की रेस पर होंगी।

केएल राहुल को भी फायदा कोहली के अलावा केएल राहुल को भी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में फायदा हुआ है। राहुल दो स्थान ऊपर चढ़कर 12वें नंबर पर पहुंच गए। बॉलर्स में कुलदीप यादव तीन स्थान की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (13वें), ऐडन मार्करम (25वें) और टेम्बा बावुमा (37वें) ने भी रैंकिंग में बढ़त हासिल की है।

टी-20 रैंकिंग भारतीय बॉलर्स को फायदा टी-20 रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के यंग बैटर डेवॉल्ड ब्रेविस अपने पहले मैच में शानदार अर्धशतक लगाकर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत की ओर से गेंदबाज अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को भी टी-20 रैंकिंग में फायदा हुआ है।

टेस्ट बॉलर्स में स्टार्क तीसरे नंबर पर पहुंचे टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एशेज की पहली दो टेस्ट मैचों में 18 विकेट झटके। उन्होंने दोनों मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता। वे तीन पायदान की छलांग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

इंग्लैंड के हैरी ब्रूक दो स्थान नीचे खिसककर चौथे नंबर पर आ गए। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच क्राइस्टचर्च टेस्ट ड्रॉ रहा, जिसके बाद रचिन रवींद्र नौ स्थान ऊपर चढ़कर 15वें नंबर पर पहुंच गए। टॉम लैथम ने भी बढ़त दर्ज की, जबकि वेस्टइंडीज के शाई होप, जस्टिन ग्रीव्स और तेज गेंदबाज केमार रोच की रैंकिंग में सुधार हुआ।

विराट कोहली गूगल में ट्रेंड पर आए

ICC के वनडे बैटर्स की रैंकिंग में टॉप-2 में शामिल होने के बाद विराट कोहली गूगल में ट्रेंड में आ गए। बुधवार को रैंकिंग जारी होने के बाद उन्हें खूब सर्च किया जाने लगे। देखें गूगल ट्रेंड

——————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

हार्दिक टी-20 में 100 सिक्स लगाने वाले चौथे भारतीय:बुमराह ने विकेट की सेंचुरी लगाई

भारत ने कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका को 101 रन से हरा दिया। मुकाबला पूरी तरह हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा के नाम रहा। हार्दिक ने छक्का लगाकर टी-20I में अपने 100 छक्के पूरे किए, वे ऐसा करने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बने। वहीं जसप्रीत बुमराह ने अपने 100 टी-20I विकेट पूरे कर लिए, वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बने। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ICC वनडे रैकिंग में रो-को का जलवा: रोहित नंबर-1, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 शतक लगाने वाले विराट नंबर-2, दोनों में सिर्फ 8 पॉइंट्स का अंतर

पापा विनोद खन्ना पर गए हैं अक्षय, ‘धुरंधर’ का वायरल स्टेप उन्हीं से किया है कॉपी Latest Entertainment News

पापा विनोद खन्ना पर गए हैं अक्षय, ‘धुरंधर’ का वायरल स्टेप उन्हीं से किया है कॉपी Latest Entertainment News

बॉडी में कम हुए ये विटामिन तो लिवर हो जाएगा फैटी, तुरंत कर लें बचने की तैयारी Health Updates

बॉडी में कम हुए ये विटामिन तो लिवर हो जाएगा फैटी, तुरंत कर लें बचने की तैयारी Health Updates