{“_id”:”693b2c455fb21fc0cd041cc1″,”slug”:”the-health-of-140-people-was-checked-in-the-camp-kurukshetra-news-c-45-1-knl1024-146772-2025-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: शिविर में जांचा 140 लोगों का स्वास्थ्य”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
इस्माईलाबाद। गांव श्रीनगर में पहुंची नवीन जिंदल फाउंडेशन की मेडिकल वैन। विज्ञप्ति
इस्माईलाबाद। सांसद नवीन जिंदल फाउंडेशन की ओर से चलाई जा रही मेडिकल वैन मंगलवार को पिपली माजरा और श्रीनगर में पहुंची। डॉ. प्रमोद सिंह के नेतृत्व में टीम ने 140 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर नि:शुल्क दवाई दी। इनमें से सात लोगों के मुफ्त लैब टेस्ट भी किए गए। सरपंच सुरजीत कौर ने बताया कि सांसद की इस पहल का सबसे अधिक लाभ महिलाओं और बुजुर्गों को मिल रहा है, जो बड़े अस्पतालों के चक्कर नहीं काट सकते। इसके साथ-साथ टीम में शामिल महिला स्टाफ गर्भवती महिलाओं एवं युवतियों को संतुलित आहार के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ उनके शरीर में कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन आदि की मात्रा को चेक करता है। इस दौरान भाजपा के किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मनदीप सिंह विर्क भी मौजूद रहे।
Trending Videos
[ad_2]
Kurukshetra News: शिविर में जांचा 140 लोगों का स्वास्थ्य