चंडीगढ़ में पार्षद के घर के बाहर मौजूद फोर्स।
आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए चंडीगढ़ में BJP पार्षद नरिंदर लुबना के घर पर एक्साइज विभाग और पुलिस ने छापा मारा। शुक्रवार रात हुई इस कार्रवाई के दौरान 153 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिन पर चंडीगढ़ मार्
.
यह छापा चुनावी आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद कानून व्यवस्था को बनाए रखने और अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए मारा गया।
चंडीगढ़ स्थित भाजपा पार्षद का घर।
गुप्त सूचना पर छापा मारा एक्साइज इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया है कि प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि पार्षद के घर पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब रखी है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस और एक्साइज विभाग की टीम ने छापा मारा। शराब की बोतलों पर चंडीगढ़ मार्का होने के कारण यह भी जांच का विषय है कि यह शराब कहां से लाई गई और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जाना था।
यह छापा चुनावी माहौल को देखते हुए अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि प्रशासन इस तरह की अवैध गतिविधियों पर नजर रखे हुए है, ताकि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी हो सकें। मामले की जांच अभी जारी है। आने वाले दिनों में इस संबंध में और भी खुलासे हो सकते हैं।
चंडीगढ़ में BJP नेता के घर दबिश: पुलिस और एक्साइज टीम ने 153 बोतल अंग्रेजी शराब पकड़ी; आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई – Chandigarh News