in

रोहित धनखड़ हत्याकांड: आईजी समरदीप ने परिजनों से की मुलाकात, गांव के लोग बोले- गरीब के बेटे को नहीं मिल रहा इंसाफ Latest Haryana News

रोहित धनखड़ हत्याकांड: आईजी समरदीप ने परिजनों से की मुलाकात, गांव के लोग बोले- गरीब के बेटे को नहीं मिल रहा इंसाफ  Latest Haryana News

[ad_1]

पैरा पावर लिफ्टिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित धनखड़ हत्याकांड को लेकर आईजी समरदीप सिंह वीरवार को हुमायूंपुर गांव पहुंचे। परिवार व गांव की महिलाओं ने कहा कि अगर सांसद या विधायक का बेटा होता तो 24 घंटे में पुलिस आरोपियों को पकड़कर जेल भेज चुकी होती। यह गरीब का बेटा है। ग्रामीणों को सड़क पर आने के लिए मजबूर न किया जाए। आईजी ने कहा कि वे डीजीपी ओपी सिंह व विभाग का संदेश लेकर आए हैं। पुलिस परिवार के साथ है। जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

Trending Videos

पुलिस रिकार्ड के मुताबिक 27 नवंबर को रोहित धनखड़ एक शादी समारोह में दोस्त बौंद कलां निवासी जतिन के साथ भिवानी के गांव रेवाड़ी खेड़ा गांव में गया था। वहां पर बरातियों से कहासुनी हो गई। वापस लौटते समय रोहित व जतिन पर कार सवार युवकों ने हमला कर दिया। हमले में रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। दो दिन बाद पीजीआई में उसकी मौत हो गई। भिवानी के सदर थाने में केस दर्ज है लेकिन अब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए हैं। नौ दिसंबर को धनखड़ खाप व ग्रामीण परिजनों के साथ डीजीपी ओपी सिंह से पंचकूला मिले थे। डीजीपी ने आईजी रोहतक समरदीप सिंह को परिजनों से मुलाकात कर सुरक्षा का आश्वासन देने के लिए कहा था। इसी के चलते आईजी गांव में पहुंचे और परिजनों को आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया। साथ में डीएसपी सांपला संदीप मलिक व आईएमटी थाना पुलिस भी रही। 

रोहित हत्याकांड को पुलिस बेहद गंभीरता से ले रही है। पूरा विभाग परिवार के साथ खड़ा है। भिवानी पुलिस की सीआईए की तीन टीम के साथ साइबर सेल की विशेष टीम के अलावा गुरुग्राम एसटीएफ से भी मदद मांगी है। आरोपियों को जल्द काबू किया जाएगा। -समरदीप सिंह, आईजी रोहतक रेंज



[ad_2]
रोहित धनखड़ हत्याकांड: आईजी समरदीप ने परिजनों से की मुलाकात, गांव के लोग बोले- गरीब के बेटे को नहीं मिल रहा इंसाफ

IND-SA 2nd T20: न्यू चंडीगढ़ क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे शुभमन और अभिषेक के फैंस, युवराज और हरमन स्टैंड का उद्घाटन Chandigarh News Updates

IND-SA 2nd T20: न्यू चंडीगढ़ क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे शुभमन और अभिषेक के फैंस, युवराज और हरमन स्टैंड का उद्घाटन Chandigarh News Updates

गुरजंट ने किया खुलासा: शहजाद भट्टी व सोहेल के कहने पर धीरज व विकास को दिया था ग्रेनेड, 8 दिन के पुलिस रिमांड Latest Haryana News

गुरजंट ने किया खुलासा: शहजाद भट्टी व सोहेल के कहने पर धीरज व विकास को दिया था ग्रेनेड, 8 दिन के पुलिस रिमांड Latest Haryana News