in

सोनीपत: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पकड़ा 450 लीटर नकली घी Latest Sonipat News

सोनीपत: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पकड़ा 450 लीटर नकली घी Latest Sonipat News


शहर थाना गोहाना पुलिस ने नकली वीटा घी की खेप बरामद की है। पुलिस ने एक कार के अंदर से 450 लीटर नकली वीटा घी जब्त किया और मौके से जींद के गुरुद्वारा कॉलोनी निवासी सुनील को गिरफ्तार कर लिया। अदालत के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

थाना शहर गोहाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक जींद से अर्टिगा कार में वीटा मारका देशी घी लेकर गोहाना की ओर आ रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने वीटा मिल्क प्लांट, जींद के गुणवत्ता नियंत्रक सहायक प्रबंधक बादल से संपर्क किया और उन्हें मौके पर बुलाया। बादल अपने स्टाफ के साथ महादेव रिजार्ट के पास पहुंचे, जहां पुलिस ने पहले से नाका लगाया हुआ था। कुछ देर बाद संदिग्ध कार मौके पर पहुंची, जिसे पुलिस ने रुकवा लिया। चालक की पहचान सुनील के रूप में हुई।

35 पेटियों में मिला नकली घी
अर्टिगा कार की तलाशी लेने पर पुलिस को अंदर से घी के पैकेटों से भरी 35 पेटियां मिलीं। इनमें कुल 450 लीटर वीटा मार्का घी भरा हुआ था। वीटा प्लांट के गुणवत्ता नियंत्रक बादल की जांच में पैकेट और घी नकली पाए गए। इसके बाद बादल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुनील के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने मौके से सुनील को गिरफ्तार कर नकली घी की खेप जब्त कर ली। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सोनीपत: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पकड़ा 450 लीटर नकली घी

PEC के छात्रों का कमाल: न्यू चंडीगढ़ के मैदान में छोड़ा रॉकेट, अब अमेरिका में भरेगा तीन किलोमीटर की उड़ान Chandigarh News Updates

PEC के छात्रों का कमाल: न्यू चंडीगढ़ के मैदान में छोड़ा रॉकेट, अब अमेरिका में भरेगा तीन किलोमीटर की उड़ान Chandigarh News Updates

Rohtak News: कृषि भूमि से 15 तक जल निकासी करवाने के दिए आदेश  Latest Haryana News

Rohtak News: कृषि भूमि से 15 तक जल निकासी करवाने के दिए आदेश Latest Haryana News