in

Gurugram: गाय को नॉन-वेज खिलाने वाले युवक के साथ मारपीट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, फिर जमानत पर छोड़ा Latest Haryana News

Gurugram: गाय को नॉन-वेज खिलाने वाले युवक के साथ मारपीट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, फिर जमानत पर छोड़ा  Latest Haryana News

[ad_1]


गाय को नॉनवेज मोमोज खिलाने वाले युवक रितिक के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने वाले युवकों को न्यू कॉलोनी थाने की पुलिस ने बृहस्पतिवार को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। पांचों आरोपियों को मामले में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया और जमानत पर छोड़ दिया है। रितिक ने अपने साथ हुई मारपीट को लेकर न्यू कॉलोनी थाने में कई युवकों के खिलाफ धारा 115, 190, 191(2), 351(2) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए न्यू कॉलोनी पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान गुरुग्राम के पटेल नगर निवासी चमन खटाना (45), बार गुर्जर निवासी रोहित (29), ज्योति पार्क निवासी तेशव (22), न्यू पालम विहार निवासी आयुष्मान (20) और बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) के खदाना निवासी ललित (25) जोकि वर्तमान में गुरुग्राम के मारुति कुंज में रहता है, के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रितिक द्वारा गाय को नॉनवेज मोमोज खिलाने की बात पर उन्होंने उसके साथ मारपीट की व इसकी रील बनाई। बता दें कि न्यू कॉलोनी निवासी रितिक (29) द्वारा गाय को नॉनवेज मोमोज खिलाने का वीडियो वायरल होने पर उसके खिलाफ सेक्टर-56 थाने में धारा 299, 325 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले में रितिक को 8 दिसंबर को गिरफ्तार भी किया गया था और जमानत पर छोड़ दिया था। रितिक वीडियो बनाने का काम करता है और उसने हूडा मार्केट में मोमोल खिलाने के कंपीटिशन में लाइव वीडियो में एक युवक द्वारा कमेंट्स करने पर गाय को नॉनेवेज मोमोज खिला दिए थे। इसके बाद कुछ युवकों ने रितिक के घर जाकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी थी।

[ad_2]
Gurugram: गाय को नॉन-वेज खिलाने वाले युवक के साथ मारपीट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, फिर जमानत पर छोड़ा

गुरजंट ने किया खुलासा: शहजाद भट्टी व सोहेल के कहने पर धीरज व विकास को दिया था ग्रेनेड, 8 दिन के पुलिस रिमांड Latest Haryana News

गुरजंट ने किया खुलासा: शहजाद भट्टी व सोहेल के कहने पर धीरज व विकास को दिया था ग्रेनेड, 8 दिन के पुलिस रिमांड Latest Haryana News

रोहतक: रोहित धनखड़ के परिजनों से आईजी समरदीप ने की मुलाकात  Latest Haryana News

रोहतक: रोहित धनखड़ के परिजनों से आईजी समरदीप ने की मुलाकात Latest Haryana News