in

Fatehabad News: एसबीआई शाखा में चोरी की कोशिश Haryana Circle News

Fatehabad News: एसबीआई शाखा में चोरी की कोशिश  Haryana Circle News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद

Updated Fri, 04 Oct 2024 09:25 PM IST


कुलां क्षेत्र फतेहाबाद के गांव अकांवाली में एसबीआई शाखा में तोड़ा गया शटर।

Trending Videos



कुलां (फतेहाबाद)। गांव अकांवाली स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा में तीन युवकों ने चोरी का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सतर्कता से आरोपियों का प्रयास विफल हो गया। पुलिस और ग्रामीणों ने एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि दो आरोपी फरार हो गए। बैंक प्रबंधक की शिकायत पर कुलां पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया। अब पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Trending Videos

विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। इसके तहत कुलां चौकी पुलिस वीरवार रात करीब एक बजे गांव अकांवाली में गश्त कर रही थी। जब पुलिस गांव में मुख्य मार्ग पर स्थित एसबीआई के पास पहुंचीं तो तीन युवक पुलिस को देखकर फरार हो गए। शोर सुनकर कई ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। पुलिस के साथ ग्रामीणों ने आरोपियों का पीछा कर एक आरोपी को पकड़ लिया।

पुलिस ने देखा कि बैंक के मुख्य द्वार का शटर और उसके बाद अंदर लोहे की खिड़की की ग्रिल का ताला टूटा पड़ा था। सूचना पर पहुंचे बैंक प्रबंधक बलराज सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस को लकड़ी काटने का औजार भी बरामद हुआ है। आरोपियों ने बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी भी तोड़ दिए। इन तीनों पर बैंक में घुसकर चोरी के प्रयास का आरोप है। पुलिस चौकी प्रभारी दलवीर सिंह और ईआरवी प्रभारी रणधीर सिंह ने दोनों फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

#

[ad_2]

Gaza war fuels Arab support for Palestinians, to little effect Today World News

Gaza war fuels Arab support for Palestinians, to little effect Today World News

Hisar News: नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल छिड़क भाजपा प्रत्याशी के कार्यक्रम में गए चालक की कार फूंकी  Latest Haryana News

Hisar News: नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल छिड़क भाजपा प्रत्याशी के कार्यक्रम में गए चालक की कार फूंकी Latest Haryana News