[ad_1]
“_id”:”6700100940e1ab412d05a661″,”slug”:”robbery-attempt-at-sbi-branch-fatehabad-news-c-21-hsr1027-478405-2024-10-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: एसबीआई शाखा में चोरी की कोशिश”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Fri, 04 Oct 2024 09:25 PM IST
कुलां क्षेत्र फतेहाबाद के गांव अकांवाली में एसबीआई शाखा में तोड़ा गया शटर।
कुलां (फतेहाबाद)। गांव अकांवाली स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा में तीन युवकों ने चोरी का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सतर्कता से आरोपियों का प्रयास विफल हो गया। पुलिस और ग्रामीणों ने एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि दो आरोपी फरार हो गए। बैंक प्रबंधक की शिकायत पर कुलां पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया। अब पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। इसके तहत कुलां चौकी पुलिस वीरवार रात करीब एक बजे गांव अकांवाली में गश्त कर रही थी। जब पुलिस गांव में मुख्य मार्ग पर स्थित एसबीआई के पास पहुंचीं तो तीन युवक पुलिस को देखकर फरार हो गए। शोर सुनकर कई ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। पुलिस के साथ ग्रामीणों ने आरोपियों का पीछा कर एक आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस ने देखा कि बैंक के मुख्य द्वार का शटर और उसके बाद अंदर लोहे की खिड़की की ग्रिल का ताला टूटा पड़ा था। सूचना पर पहुंचे बैंक प्रबंधक बलराज सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस को लकड़ी काटने का औजार भी बरामद हुआ है। आरोपियों ने बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी भी तोड़ दिए। इन तीनों पर बैंक में घुसकर चोरी के प्रयास का आरोप है। पुलिस चौकी प्रभारी दलवीर सिंह और ईआरवी प्रभारी रणधीर सिंह ने दोनों फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

[ad_2]