in

भिवानी; फुटपाथ पर सामान रखने वाले दुकानदारों को ट्रैफिक एसएचओ ने दी समझाइश, पहनाई माला Latest Haryana News

भिवानी; फुटपाथ पर सामान रखने वाले दुकानदारों को ट्रैफिक एसएचओ ने दी समझाइश, पहनाई माला Latest Haryana News

[ad_1]


शहर के बाजारों में अतिक्रमण हटाने की मुहिम के तहत बुधवार को जिला यातायात पुलिस थाना प्रबंधक ने दिनोद गेट की हैंडलूम मार्केट के दुकानदारों को फुटपाथ पर सामान रखने पर अलग अंदाज में समझाया। पुलिस ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को गांधी गिरी दिखाकर समझाया। ट्रैफिक एसएचओ संजय कुमार ने उन दुकानदारों को माला पहनाई, जिन्होंने अपनी दुकान के आगे सामान फुटपाथ पर रखा हुआ था। इन दुकानदारों को माला पहनाकर भविष्य में दुकान के अंदर ही सामान रखने का भी अनुरोध किया गया। ट्रैफिक एसएचओ ने कहा कि आज उनका अभियान सिर्फ दुकानदारों को समझाने के लिए था, इस दौरान कोई चालान नहीं काटा गया है। भविष्य में अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई होगी।
दरअसल दिनोद रोड रेलवे ओवरब्रिज चालू हो चुका है। जबकि देवसर चुंगी के समीप लोहारू रोड रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का काम चल रहा है। ऐसे में देवसर चुंगी से ऑटाे मार्केट और दिनोद रोड की तरफ जाने वाले वाहनों का दबाव भी काफी बढ़ गया है। दिनोद गेट पर हैंडलूम की दुकाने हैं, जहां गर्म कंबल और गर्म कपड़ों को दुकानदारों ने फुटपाथ पर ही डालकर बेचना शुरू कर दिया है। इस वजह से यहां वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति बन रही है। इसी को लेकर जिला यातायात पुलिस ने दुकानदारों को समझाया कि वे अपना हैंडलूम का सामान दुकान के अंदर रखें और फुटपाथ को खाली रखें ताकि यहां वाहनों की आवाजाही आराम से हो सके। पहले दिनोद रोड पर पुल नहीं बनने की वजह से वाहनों की आवाजाही नहीं थी, मगर अब पुल बनने के बाद यहां दिनभर सैकड़ों वाहनों का आवागमन लगा रहता है। इस वजह से यहां दिनभर जाम के हालात बन रहे हैं। दुकानदारों ने भी पुलिस के इस अनुरोध को स्वीकारते हुए इस कदम को सराहनीय बताया। दुकानदारों ने भरोसा दिलाया कि वे फुटपाथ पर अतिक्रमण नहीं करेंगे और दुकानदार अतिक्रमण मुक्त अभियान में पूरा सहयोग करेंगे।

[ad_2]
भिवानी; फुटपाथ पर सामान रखने वाले दुकानदारों को ट्रैफिक एसएचओ ने दी समझाइश, पहनाई माला

CM मान से मिले पंजाबी-कोरियन जोड़े का VIDEO:  सिमरन बनीं किम बोलीं- शगुन देकर नहीं गए, अगली बार डबल लूंगी, मैं पंजाब की बहू – Ludhiana News Chandigarh News Updates

CM मान से मिले पंजाबी-कोरियन जोड़े का VIDEO: सिमरन बनीं किम बोलीं- शगुन देकर नहीं गए, अगली बार डबल लूंगी, मैं पंजाब की बहू – Ludhiana News Chandigarh News Updates

Hisar News: हिसार से जम्मू के लिए उड़ान की बढ़ीं उम्मीदें, एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों व हवाई सेवाओं का निरीक्षण करने पहुंचे डीसी  Latest Haryana News

Hisar News: हिसार से जम्मू के लिए उड़ान की बढ़ीं उम्मीदें, एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों व हवाई सेवाओं का निरीक्षण करने पहुंचे डीसी Latest Haryana News