[ad_1]
चंडीगढ़। प्रदेश में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक प्रदेशभर में 1544 केस सामने आ चुके हैं तो वहीं सात जिले हॉट स्पाॅट बने हुए हैं। पंचकूला में सबसे अधिक 755 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि महेंद्रगढ़ में एक भी केस सामने नहीं आया है। वहीं, हिसार में 113, सोनीपत में 89, गुरुग्राम में 80, करनाल में 70, रेवाड़ी में 73 व फरीदाबाद में 64 केस सामने आ चुके हैं। मलेरिया की बात करें तो अब तक प्रदेशभर में 160 केस आ चुके हैं, जबकि पिछले साल केवल 64 केस ही आए थे।
बता दें कि 2023 में डेंगू के कुल 3804 केस आए थे। इनमें चार लोगों की मौत हुई थी और इस साल अब तक एक व्यक्ति की जान जा चुकी है। इस बार चिकनगुनिया के 12 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि पिछले साल 259 केस मिले थे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बढ़ते डेंगू के केसों को लेकर सतर्क हो गए हैं और सभी सीएमओ को निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक डाॅ. मनीष बंसल ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आसपास पानी जमा न होने दें और मच्छरों से बचें।
जिला डेंगू केस
अंबाला 10
भिवानी 21
चरखी दादरी 21
फरीदाबाद 64
फतेहाबाद 16
गुरुग्राम 80
हिसार 113
झज्जर 31

जींद 32
कैथल 7
करनाल 70
कुरुक्षेत्र 25
महेंद्रगढ़ 0
नूंह 6
पलवल 12
पंचकूला 755
पानीपत 50
रेवाड़ी 73
रोहतक 33
सिरसा 22
सोनीपत 89
यमुनानगर 33
कुल 1541

[ad_2]
Chandigarh News: हरियाणा में तेजी से फेल रहा डेंगू, पंचकूला में सबसे अधिक और महेंद्रगढ़ में एक केस नहीं