in

Sonipat: अंत्योदय मेला में CM नायब सैनी का धुआंधार संबोधन, बोले- PM मोदी ने हरियाणा की जनता को राम-राम कहा है Latest Sonipat News

Sonipat: अंत्योदय मेला में CM नायब सैनी का धुआंधार संबोधन, बोले- PM मोदी ने हरियाणा की जनता को राम-राम कहा है Latest Sonipat News

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को सोनीपत के सुभाष स्टेडियम में आयोजित भव्य अंत्योदय मेला में पहुंचे और अंत्योदय परिवार उत्थान योजना-2.0 की औपचारिक शुरुआत की।मुख्य मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि मैं कल दिल्ली में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर आया हूं। मैंने उनसे कहा कि मैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय दर्शन पर चलते हुए कार्यक्रम में जा रहा हूं।

प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि हरियाणा की जनता को मेरी तरफ से राम-राम कहना, मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हरियाणा के हर जिले में चरणबद्ध तरीके से अंत्योदय मेले लग रहे हैं। यह विकास, सहभागिता और उत्साह का संगम है। इसका एकमात्र उद्देश्य है, अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक बिना भेदभाव सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना।

योजनाओं के बड़े आंकड़े गिनाए


  • 1 लाख 80 हजार से कम आय वाले परिवारों को जोड़ा जा रहा  

  • पहले चरण में 188 स्थानों पर मेले लगे, 50 हजार लोगों को स्वरोजगार लोन  

  • 4,272 को कौशल प्रशिक्षण, 6,338 को दिहाड़ी रोजगार  

  • 19 विभागों की 49 योजनाएं शामिल  

  • लाडो लक्ष्मी योजना में 23-60 साल की महिलाओं को ₹2100 की सहायता, अब तक 258 करोड़ वितरित  

  • घर बैठे ऑटो मोड में 41 लाख से ज्यादा बीपीएल राशन कार्ड  

  • चिरायु योजना में 25.39 लाख मरीजों का 4,126 करोड़ का मुफ्त इलाज  

  • निरोगी हरियाणा में 96.72 लाख लोगों की जांच, 5.60 करोड़ मुफ्त लैब टेस्ट  

  • दीनदयाल योजना में 38,671 परिवारों को 1,456 करोड़ की सहायता  

  • 14.70 लाख परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर  

  • 15,765 गरीब परिवारों को शहरी क्षेत्र में प्लॉट, ग्रामीण में 12,031 प्लॉट


मुख्यमंत्री ने मेले में लगी सभी स्टालों का निरीक्षण किया और कई लाभार्थियों को मौके पर ही प्रमाण-पत्र वितरित किए। मेले में भारी भीड़ उमड़ी और हजारों लोग अपनी समस्याओं का तुरंत समाधान लेकर पहुंचे। अंत में सीएम सैनी ने कहा कि हमारा संकल्प है, हर गरीब अपने पैरों पर खड़ा हो, सम्मान से जिए और उसका परिवार खुशहाल बने। यह अंत्योदय नहीं, तो और क्या है।

Sonipat: अंत्योदय मेला में CM नायब सैनी का धुआंधार संबोधन, बोले- PM मोदी ने हरियाणा की जनता को राम-राम कहा है

नारनौल में चौथे दिन 78 से बढ़कर 90 हड़ताल में शामिल हुए चिकित्सक, ऑपरेशन सेवा प्रभावित  haryanacircle.com

नारनौल में चौथे दिन 78 से बढ़कर 90 हड़ताल में शामिल हुए चिकित्सक, ऑपरेशन सेवा प्रभावित haryanacircle.com

नारनौल लघु सचिवालय में लगे करीब 40 अग्निशमन यंत्र हो चुके एक्सपायर  haryanacircle.com

नारनौल लघु सचिवालय में लगे करीब 40 अग्निशमन यंत्र हो चुके एक्सपायर haryanacircle.com