[ad_1]
चर्चित इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी हत्याकांड में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है। जिला क्राइम सेल ने खरड़ के रहने वाले आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी को चंडीगढ़ सेक्टर 24 से पकड़ा गया है।
पुलिस के मुताबिक राहुल इस हत्याकांड में एक महत्वपूर्ण कड़ी था और उसने वारदात को अंजाम देने के लिए शूटर्स को वारदात में इस्तेमाल कार और अन्य चीजें मुहैया करवाई थी। पुलिस ने आरोपी को जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि घटना की पूरी साजिश में वह किस किस के संपर्क में था। एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि आरोपी ने शूटरों को कार प्रोवाइड करवाई थी। राजास्थान के कोटा से चोरी की कार कैसे राहुल के पास पहुंची। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आखिर कार पर चेसीस नंबर कहां से गुदवाया गया। वहीं आरोपी के मोबाइल को खंगाला जा रहा है कि किसके कहने पर उसने शूटरों को कार दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी राहुल लॉरेंस और उसके करीबियों के संपर्क में था। सूत्रों ने बताया कि आरोपी को पहले से इस बात की जानकारी थी कि पैरी की हत्या में क्रेटा कार का इस्तेमाल किया जाना है। वहीं पुलिस ने पहले ही इंद्रप्रीत को गोलियां मारने वाले शूटर पीयूष पिपलानी और अंकुश राणा की पहचान कर ली थी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
एक दिसंबर की शाम को हुई थी हत्या
एक दिसंबर शाम 6 बजे सेक्टर 26 टिंबर मार्केट में पैरी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपियों की कार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस पीछा करती हुई खरड़ और फिर लुधियाना पहुंची। लुधियाना में भी आरोपियों की कार देखी गई थी। खरड़ में कैमरे में पीयूष पिपलानी का साफ चेहरा कैद हो गया था, जिससे पुलिस ने दोनों शूटरों की पहचान कर ली थी। आरोपियों को पकड़ने के लिए चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, राजास्थान और दिल्ली पुलिस जुटी हुई है।
[ad_2]
पैरी हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी: शूटरों को कार उपलब्ध करवाने का आरोपी खरड़ से काबू, चार दिन के रिमांड पर


